नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश (PM Modi Uttar Pradesh) के अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी राम मंदिर के निर्माण (Ram Mandir Construction) में हो रही प्रगति की भी समीक्षा भी करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के साथ एक वर्चुअल बैठक में अयोध्या के विकास को लेकर भावी दृष्टिकोण पेश करेंगे. बैठक के दौरान सीएम योगी और प्रधानमंत्री के बीच अयोध्या की सड़कों का आधुनिकीकरण, संरचना का विकास, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट समेत कई अन्य लंबित परियोजनाओं को लेकर चर्चा होगी.
पीएम 10 महीने पहले पहुंचे थे अयोध्या
गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी ने गत वर्ष 5 अगस्त को अयोध्या का दौरा किया था. राम मंदिर के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी ने कहा था कि आज का यह दिन तप, त्याग और संकल्प का प्रतीक है. राम मंदिर के लिए हुए आंदोलन में अर्पण भी था, तर्पण भी था, संकल्प भी था, संघर्ष भी था. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में भूमि पूजन संपन्न, योगी बोले- पीएम की योजना को लागू करने का समय
बता दें कि 5 अगस्त, 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी गई थी. भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे थे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा था. मंदिर में कुछ समय पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया था.