ETV Bharat / bharat

बीजेपी पदाधिकारी को पीएम मोदी ने मीटिंग में दिया चुनावी मंत्र

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:25 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 11:00 AM IST

यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी सीधा संवाद कर रहे हैं. काशी क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र, अवध क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों से पीएम बारी-बारी मीटिंग कर रहे हैं.

यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी कर रहे हैं सीधा संवाद
यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी कर रहे हैं सीधा संवाद

वाराणसीः यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी सीधा संवाद कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेस्ट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अलग-अलग क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हो रही है. काशी क्षेत्र, ब्रज क्षेत्र, अवध क्षेत्र और गोरक्ष क्षेत्र के पदाधिकारियों से पीएम बारी-बारी मीटिंग कर रहे. लगभग आधे घंटे से ब्रज क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ पीएम मोदी बैठक कर रहे हैं.

करीब 4 घंटे तक चलने वाले इस सम्मेलन में 12 राज्यों, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री गेस्ट हाउस से निकल कर प्रशासनिक भवन में मौजूद हैं. ये सभी अपने-अपने राज्यों में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं का प्रजेंटेशन देंगे. पीएम मोदी यहां सुशासन पर चर्चा करने के साथ-साथ मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को गुड गवर्नेंस का मंत्र भी देंगे. इसके अलावा दोपहर 3 बजे पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. जहां मंदिर में 98वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी शिरकत करेंगे.

इसे भी पढ़ें- श्रीनगर में बस पर आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में की महत्वपूर्ण बैठक

पीएम के कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों, रोडवेज और प्राइवेट बसों को इंट्री नहीं दी जा रही है. कमिश्नरेट पुलिस ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. प्रयागराज से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों को चांदपुर तक, आजमगढ़ की तरफ आने वालों को गोइठहां रिंग रोड तक, सोनभद्र से आने वाले वाहनों को टेंगरा मोड़ तक, जौनपुर से आने वाले वाहनों को बाबतपुर पुलिस चौकी तक, गाजीपुर से आने वाली वाहनों को संदहा तक और पीडीडीयूनगर से आने वाले वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

बता दें कि इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बोट पर ही बैठक की. हालांकि, प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौर पर वाराणसी आए हैं और अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद सूबे में हुए विकास कार्यों का प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से जानकारी ली. इस बीच जम्मू-कश्मीर के जेवन में 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने उक्त घटना को लेकर औचक बैठक की.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम को इस पूरे प्रकरण में गंगा की गोद में स्पेशल बोट में सवार होने के बाद ही रक्षा और गृह मंत्रालय से पूरे प्रकरण का अपडेट लिया. इस दौरान जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर उनके और कुछ अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ आपात बैठक भी की.

इसे भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बस पर आतंकी गोलीबारी, दो पुलिसकर्मियों की मौत

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सोमवार शाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री बोट पर सवार हुए थे. इस दौरान उन्हें दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती स्थल से विश्वनाथ धाम की ओर ले जाया गया. इसके बाद बोट को पुनः घुमाकर अस्सी घाट की तरफ ले जाया गया और शिवाला घाट के पास गंगा के बीच में ही इसे रोक दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक इस बोट पर जम्मू के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे मामले को लेकर विशेष बातचीत की और जम्मू की आतंकी घटना का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने असम के मुख्यमंत्री समेत बोट पर मौजूद भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.

Last Updated :Dec 14, 2021, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.