ETV Bharat / bharat

फरीदाबाद में पीएम मोदी आज करेंगे एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल का उद्घाटन

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:19 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 8:01 AM IST

pm-modi-haryana-visit
pm-modi-haryana-visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा और पंजाब के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी फरीदाबाद में बन रहे अमृता हॉस्पिटल और पंजाब के मोहाली में कैंसर संस्थान का उद्घाटन करेंगे. फरीदाबाद का अमृता हॉस्पिटल एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट अस्पताल है, जो करीब 133 एकड़ में बन रहा है.

फरीदाबाद: अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद (Amrita Hospital Faridabad) के लिए एक बड़ी सौगात है. प्रधानमंत्री मोदी आज अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. अभी तक के कार्यक्रम के हिसाब से पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से सीधे अस्पताल के हेलिपैड पर उतरेंगे. हलांकि मेट्रो से भी आने की चर्चाएं की जा रही है. प्रधानमंत्री के फरीदाबाद आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. अमृता हॉस्पिटल को जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री समेत सभी वीआईपी मेहमान इसी रास्ते से गुजरेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पीएम मोदी 24 अगस्त को सुबह 10:50 बजे फरीदाबाद (PM Modi in Faridabad) पहुंचेंगे.

फरीदाबाद में अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन (Amrita Hospital Inauguration) कार्यक्रम बेहद भव्य तरीके से होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को भी संबोधित करेंगे. पीएम की यात्रा को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपीजी के जवान कई दिनों से यहां पर डटे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर इंटेलिजेंस की टीमें, सीआईए के अधिकारी, इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हैं. हवाई मार्ग की भी निगरानी रखी जा रही है. आपातकालीन सेवाओं के लिए एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. ये रूट सुबह से ही पूरी तरह से आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. फरीदाबाद में पीएम के आगमन को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है.

पीएम मोदी का हरियाणा दौरा.

फरीदाबाद पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल अमृता हॉस्पिटल (Amrita Hospital Faridabad) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर वह यहां से पंजाब के लिए रवाना हो जाएंगे. अमृता हॉस्पिटल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों को न्योता भेजा गया है. उद्घाटन समारोह में कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक समेत हरियाणा सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी.

फरीदाबाद के बाद पीएम पंजाब (PM Modi Punjab visit) के मोहाली पहुंचेंगे. जहां पर पीएम मोदी मोहाली कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने भी चंडीगढ़ को नो फ्लाई जोन घोषित (Chandigarh No Flying Zone) किया है. चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा जारी आदेश आज से ही लागू होगा. चंडीगढ़ प्रशासन के इस आदेश के बाद आज से आज शाम तक शाम तक कोई भी ड्रोन या अनमैंड एरियल व्हीकल चंडीगढ़ के आसमान में नहीं उड़ाया जा सकेगा. चंडीगढ़ प्रशासन ने 24 अगस्त को हथियार कैरी करने को लेकर भी पाबंदी लगाई है. चंडीगढ़ के जिलाधिकारी विनय प्रताप ने धारा 144 के तहत आदेश जारी कर दिये हैं.

एशिया का सबसे बड़ा निजी अस्पताल- अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद भारत के निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में ये सबसे बड़ा और आधुनिक अस्पताल है. इस अस्पताल के शुरू होने से दिल्ली एनसीआर में लोगों को हाईटेक तरीके से इलाज मुहैया करवाया जा सकेगा. अमृता हॉस्पिटल का लक्ष्य पूरे उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में रोगियों को सबसे सस्ती या फिर मुफ्त सेवाएं प्रदान करना है. आर्थिक दृष्टिकोण से अस्पताल लगभग 2000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार और 2000 लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर फरीदाबाद क्षेत्र में नौकरी की बौछार करने जा रहा है. अस्पताल एक बार पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद 10 हजार कर्मचारी और 800 से ज्यादा डॉक्टरों को रोजगार देगा.

अमृता हॉस्पिटल की खूबियां- फरीदाबाद सेक्टर 88 में स्थित ये अस्पताल कुल 1 करोड़ वर्ग फुट यानि लगभग 133 एकड़ में निर्मित हो रहा है. जिसमें 14 मंजिला टावर होगा. इस टावर में प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाएं और रोगियों के लिए पर्याप्त जगह होगी. आर्कियोलॉजी, कार्डियक साइंसेज, न्यूरो साइंसेज, गैस्ट्रो साइंस, रिनल साइंसेज, बोल डिजीज, ट्रॉमा ट्रांसप्लांट, मदर एंड चाइल्ड केयर सहित 81 स्पेशियलिटीज समेत संक्रामक रोग से निपटने के लिए अस्पताल में भारत का सबसे बड़ा विभाग भी होगा. 24 अगस्त को इस अस्‍पताल में 500 बिस्तरों से इसकी शुरुआत हो जायेगी.

रोबोट संचालित प्रयोगशाला- इसके बाद अगले साल यह बढ़कर 750 और पांच वर्ष में 1000 बिस्तरों पर इलाज शुरू हो जायेगा. आगामी 10 वर्षों में इस अस्‍पताल पूरी तरह शुरू हो जायेगा. कुल 2400 बेड (जिसे बाद में 2600 किया जाएगा) में से 534 क्रिटिकल केयर बेड होंगे. अमृता हॉस्पिटल के रेजिडेंट मेडिकल डायरेक्टर संजीव के सिंह ने बताया कि यह भारत में सबसे अधिक क्षमता वाला निजी अस्‍पताल होगा. इस अस्पताल में 64 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे. इसके अलावा पूरी तरह से स्वचालित रोबोट प्रयोगशाला से यहां मरीजों का इलाज किया जाएगा.

अस्पताल में होगा हेलिपैड- अमृता हॉस्पिटल के परिसर में एक हेलिपैड और 498 कमरों वाला गेस्ट हाउस भी है. जहां मरीजों के साथ आने वाले उनके अटेंडेट रह सकते हैं. अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के रेजिडेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजीव के सिंह ने बताया कि यह अस्पताल आधुनिक चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा. अस्पताल में एक समर्पित अनुसंधान खंड होगा जो 7 मंजिल की इमारत में कुल 3 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है. फरीदाबाद में अमृता अस्पताल के बनने से जहां देश समेत विदेशों में फरीदाबाद जिले की तारीफ हो रही है, वहीं जिले में रोजगार के अवसर भी प्रदान हो रहे हैं. अमृता हॉस्पिटल आने से एक तरफ तमाम बीमारियों का इलाज कम दरों में एक ही छत के नीचे किया जाएगा वहीं दूसरी ओर फरीदाबाद को अमिता हॉस्पिटल से एक नई पहचान और विकास की गति भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्या हैं इसकी खूबियां

Last Updated :Aug 24, 2022, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.