ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी गुजरात यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज का उद्घाटन करेंगे

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 10:01 AM IST

पीएम मोदी भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का शुभारम्भ करेंगे, जो देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है. इसके अलावा मोदी एकीकृत नियामक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला भी रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिन की गुजरात यात्रा के दौरान अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वह आज गुजरात के दौरे पर जायेंगे. गुजरात के मंत्री एवं प्रवक्ता जीतू वघानी ने बताया कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के पहले दिन हिम्मतनगर के पास साबरकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (सबर डेयरी) के 305 करोड़ रुपये के मिल्क पाउडर संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं.

पढ़ें: प्रधानमंत्री कल से गुजरात और तमिलनाडु का दौरा करेंगे

वघानी के अनुसार, मोदी 29 जुलाई को गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इस दौरान भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का शुभारम्भ करेंगे, जो देश का पहला अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज है. इसके अलावा मोदी एकीकृत नियामक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के मुख्यालय की आधारशिला भी रखेंगे.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 28, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.