ETV Bharat / bharat

Israel Attack: आतंकी हमले से लगा गहरा सदमा, कठिन समय में इजरायल के साथ है भारत : पीएम मोदी

author img

By IANS

Published : Oct 7, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 10:52 PM IST

इजराइल पर गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार को कहा कि 'हालात ठीक नहीं हैं', लेकिन इजरायल की जीत होगी.

PM Modi expresses shock over terror attack
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि उन्हें इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कठिन समय में पूरी एकजुटता के साथ इजरायल के साथ खड़े होने का भरोसा दिलाते हुए इस हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की है.

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल में हुए आतंकी हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.'

  • Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, इजराइल पर गाजा पट्टी से बड़े पैमाने पर हमले के बाद भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने शनिवार को कहा कि 'हालात ठीक नहीं हैं', लेकिन इजरायल की जीत होगी. एक्स पर एक पोस्ट में, गिलोन ने कहा, 'यहूदी छुट्टियों के दौरान इजरायल पर गाजा से हमला हो रहा है- राकेट से और जमीनी घुसपैठ दोनों से.'

उन्होंने कहा, 'स्थिति नार्मल नहीं है लेकिन इज़राइल की जीत होगी.' उनकी टिप्पणी शनिवार को गाजा पट्टी से इज़राइल की ओर सैकड़ों रॉकेट दागे जाने के बाद आई, जिसके दौरान दक्षिणी इज़राइल में सायरन बजने लगे, जिसे राजधानी तेल अवीव में भी सुना गया.

पढ़ें: ISRAEL HAMAS CONFLICT : हमास के रॉकेट हमले में कई लोगों की मौत के बाद नेतन्याहू ने की युद्ध की घोषणा, कहा-दुश्मन को कीमत चुकानी पड़ेगी

बता दें, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को इजरायल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा की और पिछले साल मई के बाद पहली बार गाजा पट्टी से यहूदी राष्‍ट्र की ओर मिसाइलों की बौछार की, जिसमें अब तक एक इज़रायली महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए.

एअर इंडिया ने दिल्ली-तेल अवीव उड़ानें निलंबित कीं

एअर इंडिया ने शनिवार को इजराइल में चल रहे हमास के हमले के जवाब में दिल्ली और तेल अवीव के बीच अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'दिल्ली से तेल अवीव के लिए 7 अक्टूबर को एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान एआई140 को हमारे मेहमानों और चालक दल के हित और सुरक्षा में रद्द कर दिया गया है. यात्रियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सभी सहायता दी जा रही है.'

Last Updated : Oct 7, 2023, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.