ETV Bharat / bharat

भारत का दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना कोई साधारण उपलब्धि नहीं: मोदी

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 1:34 PM IST

ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल द्वारा सूरत के ओलपाड में 'आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज' के परिसर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन डिजिटल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किया.

सूरत में चिकित्सा शिविर का आज डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
सूरत में चिकित्सा शिविर का आज डिजिटल तरीके से उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. मोदी ने गुजरात में सूरत के ओलपाड इलाके में आयोजित एक चिकित्सा शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है. इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.

इस उपलब्धि ने हमें वर्तमान अमृत काल में और अधिक मेहनत करने तथा बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है. यह उपलब्धि सामान्य नहीं है. हर भारतीय इस पर गर्व महसूस कर रहा है. हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है. मोदी ने केंद्र की प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों के दौरान सरकार द्वारा गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए गए हैं. इनमें से लगभग 10 लाख घर गुजरात में बनाए गए हैं.

पढ़ें: मुंबई दौरे के दौरान अमित शाह की सुरक्षा में चूक, आरोपी गिरफ्तार

राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी. कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ओलपाड के विधायक मुकेश पटेल द्वारा किया गया था. मुकेश गुजरात सरकार में कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री हैं. ओलपाड निर्वाचन क्षेत्र के करीब 66,000 निवासियों ने मुफ्त चिकित्सा शिविर के लिए अपना पंजीकरण कराया है. उन्होंने कहा कि ओलपाड में 'आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज' के परिसर में आयोजित होने वाले इस चिकित्सा शिविर में 3,000 चिकित्सक स्वास्थ्य जांच करेंगे. पटेल ने कहा कि इस अवसर पर, प्रधानमंत्री राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना और आयुष्मान भारत कार्ड के कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम में भाजपा के ओलपाड विधानसभा क्षेत्र के 74 हजार 'पन्ना समिति' के सदस्यों को पहचान पत्र भी दिए गये.

Last Updated : Sep 8, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.