ETV Bharat / bharat

Rajasthan Vande Bharat: मोदी ने गहलोत को मित्र कहकर कसा तंज, आजादी के बाद से जो न हुआ, वो आपने मुझसे मांगा...

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 3:22 PM IST

अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज जयपुर रेलवे स्टेशन से आगाज हुआ. इस दौरान सीएम गहलोत ने पीएम के सामने प्रदेश में रेलवे के विस्तार को लेकर कई मांगें रखीं. जवाब में पीएम ने उन्हें अपना मित्र बताते हुए ये बातें कहीं...

PM Modi on CM Ashok Gehlot
PM Modi on CM Ashok Gehlot

पीएम मोदी की सीएम गहलोत पर चुटकी

जयपुर. राजस्थान को आज आखिरकार देश की हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है. आज अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच सप्ताह में 6 दिन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का जयपुर रेलवे स्टेशन से आगाज हुआ. यह देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन का वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम गहलोत की ओर से रेलवे के विस्तार को लेकर की गई मांगों को लेकर पीएम मोदी चुटकी भी ली.

उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए सीएम गहलोत को अपना मित्र बताया और कहा कि पिछले 50 सालों में जो काम नहीं हो सके उसकी मांग मुझसे करके जो भरोसा जताया है उसके लिए मैं बहुत आभार जताता हूं. कार्यक्रम में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के कई नेता जयपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे.

पढ़ें. Rajasthan Vande Bahrat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम से राजस्थान में रेलवे के विस्तार को लेकर कई मांगें रखीं. इनमें बांसवाड़ा, टोंक सहित तीन जिलों को रेल सेवा से जोड़ने, जैसलमेर से कांडला बंदरगाह को रेल सेवा से जोड़ने, पुष्कर-मेड़ता रोड के बीच रेल लाइन का काम करवाने सहित कई मुद्दों को लेकर उन्होंने पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने मांगें रखीं.

पढ़ें. Ajmer Delhi Vande Bharat : वंदे भारत ट्रेन की किराया सूची जारी. देखिए यात्रियों को कितना देना होगा किराया

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मैं सीएम गहलोत से कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर बहुत भरोसा जताया है. जो काम आजादी के तुरन्त बाद हो जाना चाहिए था. अब तक नहीं हो पाया. लेकिन आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आज वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं. आपका यह विश्वास ही मेरी मित्रता की ताकत है और एक मित्र होने के नाते आप जो भरोसा रखते हैं उसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं.

पढ़ें. Ajmer-Delhi Vande Bharat Express : जानिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में क्या है खास

पीएम मोदी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत का मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वे राजनीतिक आपाधापी में अनेक संकटों से गुजर रहे हैं. उसके बावजूद विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए हैं. मैं उनका स्वागत और अभिनन्दन करता हूं. इससे पहले रेलवे के अधिकारियों ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित यहां आए अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ सहित अन्य नेताओं ने रेल मंत्री से मांग की कि वंदे भारत सहित अन्य सभी ट्रेनों का गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर स्थाई रूप से ठहराव किया जाए.

Last Updated : Apr 12, 2023, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.