ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 23 सितंबर को दे सकते हैं अपने संसदीय क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात, शामिल होंगे कई बड़े क्रिकेट स्टार

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 8:43 AM IST

वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. पीएम वाराणसी में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पीएम मोदी वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश को 450 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने का काम भी करेंगे. वाराणसी के गंजारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे. 30 हजार लोगों की कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में कई बड़े क्रिकेट स्टार्स के आने की भी तैयारी करवाई जा रही है और बीसीसीआई इस आयोजन को भी बड़े ग्रैंड तरीके से करने की प्लानिंग कर रहा है. जिसके लिए वाराणसी प्रशासन के साथ बीसीसीआई के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है.

विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास




इस संदर्भ में कमिश्नर कौशल राज शर्मा का कहना है कि '23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा होना है. जिसमें वह करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को देने वाले हैं. इसमें अटल आवास से लेकर क्रिकेट स्टेडियम तक के प्रोजेक्ट शामिल है. पीएम मोदी 23 सितंबर को वाराणसी आएंगे. माना जा रहा है कि 18 तारीख के बाद सिक्योरिटी की एसपीजी टीम भी वाराणसी पहुंचेगी और सुरक्षा व्यवस्था का जाएजा लेगी. कौशल शर्मा का कहना है कि 30 हजार लोगों की क्षमता वाले इस क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पॉट पर भी जाएंगे. जिसमें कई बड़े क्रिकेट स्टार्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है. इसके अलावा यूपीसीए की तरफ से भी बड़े मेहमानों को बुलाने की तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 तारीख को पहुंचेंगे, वहीं बीसीसीआई की तरफ से ग्रैंड शो करने की तैयारी की गई है.'

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे और 1600 करोड़ रुपए की सौगात देंगे. इसमें मुख्य रूप से 400 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और लगभग 1200 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके अतिरिक्त यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अटल आवास में एडमिशन लेने वाले 80 में से 40 बच्चों से संवाद भी करेंगे.' अधिकारियों का कहना है कि जिले स्तर पर पूर्ण हो चुकी योजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री अगले कार्यक्रम में करेंगे, जिसमें पंडित दीनदयाल अस्पताल में हाई डिपेंडेंसी यूनिट, शिवपुर में ड्रग वेयरहाउस, फुलवरिया फोर लेन, रामनगर में महिला आश्रय गृह समेत वरुणा पर इलाके में घर-घर पाइपलाइन कनेक्शन समेत परियोजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है. इसकी सूची भी पीएमओ को भेजी गई है, लेकिन यह योजनाएं उसमें शामिल की जाएंगी कि नहीं अभी इस पर पीएमओ का कोई कंफर्मेशन नहीं आया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी इसे लेकर आज एक बड़ी बैठक करने की तैयारी कर रही है जिसमें तैयारी को लेकर मंथन होगा.'

यह भी पढ़ें : G-20 Meeting: सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक में स्टेबल फाइनेंस पर हुआ मंथन, जारी होगा घोषणा पत्र

यह भी पढ़ें : G20 डिनर में शामिल होने वाले इकलौते कांग्रेसी सीएम को मिलेगा पीएम मोदी का साथ ? न्योते पर गहलोत, बघेल, सिद्धारमैया की NO, तो सुक्खू ने क्यों किया था YES ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.