ETV Bharat / bharat

PM Modi International lawyers Conference: वकीलों के सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 12:20 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन में अधिवक्ताओं को दूसरे देशों के बेस्ट प्रैक्टिस सीखने की सलाह दी है.

PM Modi at International lawyers Conference 2023 at Vigyan Bhawan New Delhi
वकीलों के सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है

नई दिल्ली: बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पीएम मोदी ने इस दो दिवसीय सम्मेलन का आज उद्घाटन किया. इस मौके पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत न्यायिक मामलों के दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने देश दुनिया के वकीलों को संबोधित किया. वकीलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ रहा है.

  • Bharat completed 75 years of independence recently. In the fight for independence, the legal fraternity played a huge role. Many lawyers left their practice to join the independence movement. The independent judiciary of Bharat has a major role to play in why the world today… pic.twitter.com/vvkdvJexQR

    — ANI (@ANI) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'यह सम्मेलन उस दौर में हो रहा है जब भारत कई ऐतिहासिक कदम उठा रहा है. हाल ही में महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम 'भारत में महिला नेतृत्व वाले विकास' को एक नई दिशा और ऊर्जा देगा. हाल ही में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हुए.

आजादी की लड़ाई में कानूनी बिरादरी ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई. स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए कई वकीलों ने अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी. दुनिया आज भारत पर विश्वास क्यों करती है, इसमें भारत की स्वतंत्र न्यायपालिका की प्रमुख भूमिका है. कुछ ही दिनों पहले जी20 के एतिहासिक आयोजन में दुनिया ने हमारी डेमोक्रेसी, डिप्लोमेसी देखी. एक महीने पहले आज के ही दिन भारत चंद्रमा के साउथ पोल के समीप पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बन गया.

ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा आज, इंटरनेशल स्टेडियम समेत 1565 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

  • #WATCH | This conference is taking place during that period when India is taking several historic steps. Recently Women's Reservation Bill was passed in Lok Sabha and Rajya Sabha. Nari Shakti Vandan Adhiniyam will give a new direction and energy to the 'women-led development in… pic.twitter.com/MCBHxqzJof

    — ANI (@ANI) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसी अनेक उपलब्धियों के आत्मविश्वास से भरा भारत आज 2047 तक विकसित होने के लिए लक्ष्य के लिए मेहनत कर रहा है. और निश्चित तौर पर इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत को एक मजबूत, निष्पक्ष और स्वतंत्र न्यायिक व्यवस्था का आधार चाहिए. उन्होंने कहा,'मुझे विश्वास है यह अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन इस दिशा में भारत के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा. मैं आशा करता हूं कि इस सम्मेलन के दौरान सभी देश एक दूसरे के बेस्ट प्रैक्टिस से बहुत कुछ सीख सकते हैं. 21 सदी में आज हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जो डिपली कनेक्टेड हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.