ETV Bharat / bharat

PM Modi in UAE: अबू धाबी पहुंचे PM मोदी, द्विपक्षीय संबंधों की करेंगे समीक्षा

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Jul 15, 2023, 11:46 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे. अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि मैं अपने मित्र हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं.

PM Modi in UAE
PM Modi in UAE

अबू धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचे हैं. इस दौरान वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे और दोनों रणनीतिक साझेदारों के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे. पेरिस की अपनी दो दिवसीय सफल यात्रा के बाद मोदी अबू धाबी पहुंचे हैं. पीएम मोदी की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ने शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए.

  • WATCH | Dubai's Burj Khalifa displayed the colours of the Indian national flag yesterday ahead of PM Modi's official visit to the country pic.twitter.com/xQ9e7cJ6uH

    — ANI (@ANI) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री मोदी यूएई के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख अल नाहयान से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा, 'मैं अपने मित्र हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हूं. उन्होंने कहा, 'हमारे दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच मजबूत संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं.'

  • #WATCH अबू धाबी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE में आधिकारिक द्विपक्षीय बैठक की। pic.twitter.com/4PKaFYmvk0

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी के बयान के मुताबिक ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा पर मोदी की यूएई यात्रा का फोकस क्षेत्र होने की उम्मीद है, जिसके दौरान दोनों देश एक ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए), जिसने दोनों देशों के बीच आर्थिक जुड़ाव को एक नया बल दिया, पर कोविड-19 महामारी के दौरान हस्ताक्षर किए गए.

  • #WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्विपक्षीय मुद्दों पर राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे pic.twitter.com/C9wa8aYHCY

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-

भारत और यूएई व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में जुड़े हुए हैं. भारतीय प्रवासी समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़ा जातीय समुदाय है, जो देश की आबादी का लगभग 30 प्रतिशत है. संयुक्त अरब अमीरात के रिकॉर्ड के अनुसार 2021 में निवासी भारतीय नागरिकों की संख्या 3.5 मिलियन होने का अनुमान लगाया गया था.
(पीटीआई)

Last Updated : Jul 15, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.