ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु पहुंचे

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 3:24 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को कर्नाटक पहुंचे. इस यात्रा के दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए नीव रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे.

PM Modi arrives in Bengaluru on a two day visit to Karnataka
प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर बेंगलूरु पहुंचे

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे. इन दो दिनों में वह शहर तथा मैसुरु में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों के लिए नीव रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे. वह इस दौरे पर बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजना की नींव रखेंगे, डॉ. बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) का उद्घाटन करेंगे, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और मैसुरु की देवी चामुंडेश्वरी के दर्शन के लिए चामुंडी हिल्स जाएंगे तथा प्रतिष्ठित लिंगायत समुदाय के गुरुकुल सुत्तूर मठ भी जाएंगे.

राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, वरिष्ठ भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा और पार्टी की प्रदेश ईकाई के प्रमुख नलिन कुमार कतील ने यहां येलहांका वायुसेना अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, बोम्मई के मंत्रिमंडल के कई सहकर्मी, सांसद, विधायक और अधिकारी मौजूद थे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए बेंगलुरु और मैसुरु में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.

नयी दिल्ली से बेंगलुरु रवाना होने से पहले मोदी ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बेंगलुरु और मैसुरु में कार्यक्रमों में भाग लूंगा. पहला कार्यक्रम आईआईएससी बेंगलुरु में होगा, जहां मस्तिष्क अनुसंधान के एक केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पैशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी.'

मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज दोपहर को मैं डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस), बेंगलुरु में बेस विश्वविद्यालय के एक नए परिसर का उद्घाटन करूंगा और डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करूंगा. इनके अलावा 150 प्रौद्योगिकी केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में 27,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा या उनकी नींव रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यों में विविध क्षेत्र आते हैं और इससे बेंगलुरु तथा उसके आसपास के इलाकों में लोगों के लिए रहने की सुगमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं शाम को करीब साढ़े पांच बजे मैसुरु पहुंच जाऊंगा और वहां भी विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा या उनकी नींव रखी जाएगी. मैं सुत्तूर मठ में एक कार्यक्रम में भी भाग लूंगा। कल सुबह मैसुरु में योग दिवस कार्यक्रम भी होगा.'

प्रधानमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बोम्मई ने उनका स्वागत किया और कहा, ‘समृद्ध जीव एवं वनस्पति से नवाजी गई हमारी भूमि को आजादी के अमृत महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए चुनने के वास्ते मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.' उन्होंने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विविध क्षेत्रों में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के जश्न का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक आभार. इन परियोजनाओं से बेंगलुरु और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए ‘रहने की सुगमता’ बढ़ेगी.'

प्रधानमंत्री की कार्यसूची के अनुसार, आईआईएससी और बेस कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री कोम्माघाट जाएंगे, जहां वह भारत के पहले एयर कंडीशंड रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने समेत बेंगलुरु में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वह कर्नाटक में 7,231 करोड़ रुपये की बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे परियोजनाएं और छह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की भी नींव रखेंगे.

इसके बाद वह मैसुरु रवाना होंगे, जहां वह नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और फिर अखिल भारतीय वाक् श्रवण संस्थान (एआईआईएसएच) में ‘संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा वह वहां केंद्र सरकार की योजना के लाभार्थियों से भी मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें- सिद्धारमैया ने पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले BASE के लिए केंद्र के योगदान पर उठाए सवाल

वह सुत्तूर मठ में योग और भक्ति पर टिप्पणियां जारी करेंगे और ‘वेद पाठशाला’ इमारत का लोकार्पण करेंगे. प्रधानमंत्री शाम को ही चामुंडी हिल्स जाएंगे और श्री चामुंडेश्ववरी मंदिर में देवी श्री चामुंडेश्वरी के दर्शन करेंगे तथा मैसुरु लौटेंगे और वहीं रुकेंगे. मोदी 21 जून को ‘मानवता के लिए योग’ की थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे. इसका आयोजन आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी विभाग (आयुष) ने किया है. इसके बाद वह सुबह नयी दिल्ली रवाना होंगे.

Last Updated :Jun 20, 2022, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.