ETV Bharat / bharat

The Kashmir Files : फिल्म कई राज्यों में टैक्स फ्री, पीएम ने भी की प्रशंसा

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 7:34 PM IST

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर आधारित इस फिल्म की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. गुजरात, मध्य प्रदेश और हरियाणा की सरकारों ने कहा है कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री दिखाई जाएगी.

The Kashmir Files
द कश्मीर फाइल्स

नई दिल्ली / अहमदाबाद / भोपाल : गुजरात सरकार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्सी फ्री करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि 11 मार्च को प्रदर्शित हुई को फिल्म को कर मुक्त करने का फैसला मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर दिया गया है.

इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और निर्माण जी स्टूडियो ने किया है. यह फिल्म पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी हिंदू समुदाय के लोगों की लक्षित हत्या के बाद समुदाय के लोगों के घाटी से पलायन पर आधारित है. इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों ने भूमिका निभाई है.

कश्मीरी पंडितों की व्यथा
रविवार को द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के मौके पर भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, फिल्म वास्तव में उत्कृष्ट कृति है. उन्होंने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स उस नरसंहार के माहौल के बारे में है जिसका कश्मीरी पंडितों ने सामना किया था.

The Kashmir Files
'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग पर भाजपा नेता तरुण चुघ का ट्वीट

हर भारतीय के लिए जरूरी फिल्म
तरुण चुघ ने इसे अद्भुत फिल्म बताया. उन्होंने कहा कि द कश्मीर फाइल्स नकली प्रचार के बारे में बात करती है. बकौल तरुण चुघ, फिल्म में यह स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि कैसे दशकों तक सच्चाई दिखाने में मीडिया विफल रहा. उन्होंने कहा कि दुनिया भर के हर भारतीय को यह फिल्म देखनी चाहिए.

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' मध्य प्रदेश में कर मुक्त
कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भाजपा नीत मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट किया, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने वाला वर्णन किया गया है.

The Kashmir Files
'द कश्मीर फाइल्स' कई राज्यों में टैक्स फ्री

उन्होंने कहा, 'इसको अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरुरत है. इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है.' इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं. चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ भी दी हैं. बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें- फिल्म The Kashmir Files को हरियाणा सरकार ने किया टैक्स फ्री

द कश्मीर फाइल्स पर पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को द कश्मीर फाइल्स की सराहना की. निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता पल्लवी जोशी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना की है.

The Kashmir Files
द कश्मीर फाइल्स की टीम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई. जो बात मुलाकात को खास बनाती है वह उनकी प्रशंसा. बकौल अभिषेक, हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने पर इतने गर्वित नहीं हुए.

द कश्मीर फाइल्स से जुड़ी अन्य खबरें-

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने कहा, अभिषेक ने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है. उन्होंने कहा, द कश्मीर फाइल्स की अमेरिका में स्क्रीनिंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के बदलता मूड दिखाया है.

(एक्स्ट्रा इनपुट- एजेंसी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.