ETV Bharat / bharat

पंजाब : पिटबुल ने पांच गांवों के 12 लोगों पर किया हमला, लोगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर इलाके से लगे पांच गांवों में पिटबुल डॉग ने 12 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. अंत में चौहाना गांव के लोगों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. वहीं घायलों का दीनानगर और गुरदासपुर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

pitbull dog attack on 12 people
पिटबुल ने पांच गांवों के 12 लोगों पर किया हमला
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:49 PM IST

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर इलाके से लगे 5 गांवों में एक पिटबुल डॉग ने 12 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि देर रात तंगोशाह गांव से लेकर चौहाना गांव तक पिटबुल के आतंक से लोग दहशत में रहे. इस दौरान पिटबुल ने नेशनल हाइवे को भी क्रॉस किया. उसने सबसे पहले तंगोशाह के पास एक भट्ठे पर काम करने वाले 2 मजदूरों को काटा. दोनों ने हिम्मत कर उसके गले में पड़ी जंजीर पकड़ कर खुद को बचाया.

इसके बाद किसी तरह कुत्ता जंजीर से छूट गया और रात कोठे रांझे दे गांव पहुंच गया. उसने गांव में अपनी हवेली में बैठे 60 वर्षीय दिलीप कुमार पर हमला कर दिया. दिलीप कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते के मुंह में गले तक हाथ डालकर उसे रोकने की कोशिश की. उसकी हवेली में रहने वाले एक कुत्ते ने दिलीप कुमार पर हुए हमले के बाद पिटबुल पर हमला करके उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद दिलीप कुमार पिटबुल के चंगुल से बचकर घर की तरफ भागे.

देखें वीडियो

हालांकि पिटबुल ने उसका पीछा करते हुए रास्ते में उसे फिर गिरा दिया और सिर को बुरी तरह नोच डाला. तब तक गांव के लोग एकत्र हो गए. मगर किसी ने पिटबुल से दिलीप कुमार को छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इस दौरान रास्ते में दिलीप कुमार के भाई के घर वालों ने उसे गली से गेट के अंदर खींचकर उसकी जान बचाई. पिटबुल ने दिलीप को इतनी बुरी तरह नोंच डाला कि हवेली से घर तक का रास्ता खून से लथपथ हो गया.

इसके बाद पिटबुल ने इसी गांव में रहने वाले बलदेव राज के बछड़े पर हमलाकर उसकी टांग को बुरी तरह नोच डाला. वहां से पिटबुल घरोटा रोड की तरफ भागा और रास्ते में कई पशुओं को काटने के बाद ईंट-भट्ठे पर पहुंच गया. भट्ठे पर उसने नेपाली चौकीदार रामनाथ पर हमला कर दिया. रामनाथ को भट्ठे पर रहते दो स्ट्रीट डॉग ने बचाया. वहां से पिटबुल भागता हुआ छन्नी गांव पहुंचा और वहां सो रहे मंगल सिंह को काट लिया. सुबह पांच बजे पिटबुल कुंडे गांव पहुंच गया और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों पर हमला बोल उन्हे जख्मी कर दिया

इसी क्रम में पिटबुल भागता हुआ चौहाना गांव पहुंचा और खेतों में टहल रहे सेना के रिटायर्ड कैप्टन शक्ति सिंह पर हमला कर उनकी बाजू बुरी तरह नोच डाली. शक्ति सिंह ने हिम्मत न हारते हुए हाथ में पकड़ा डंडा कुत्ते के मुंह में डालकर उसे दोनों कानों से पकड़ लिया. शक्ति सिंह का शोर सुनकर तब तक गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. इस दौरान शक्ति सिंह और गांव के दूसरे लोगों ने पागल हो चुके पिटबुल को लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया. पिटबुल का शिकार बने लोगों को दीनानगर और गुरदासपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - UP: जिस पिटबुल को चुराया, उसने ही चोरों को सिखा दिया सबक, छोड़कर भागने को हुए मजबूर

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर इलाके से लगे 5 गांवों में एक पिटबुल डॉग ने 12 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जाता है कि देर रात तंगोशाह गांव से लेकर चौहाना गांव तक पिटबुल के आतंक से लोग दहशत में रहे. इस दौरान पिटबुल ने नेशनल हाइवे को भी क्रॉस किया. उसने सबसे पहले तंगोशाह के पास एक भट्ठे पर काम करने वाले 2 मजदूरों को काटा. दोनों ने हिम्मत कर उसके गले में पड़ी जंजीर पकड़ कर खुद को बचाया.

इसके बाद किसी तरह कुत्ता जंजीर से छूट गया और रात कोठे रांझे दे गांव पहुंच गया. उसने गांव में अपनी हवेली में बैठे 60 वर्षीय दिलीप कुमार पर हमला कर दिया. दिलीप कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए कुत्ते के मुंह में गले तक हाथ डालकर उसे रोकने की कोशिश की. उसकी हवेली में रहने वाले एक कुत्ते ने दिलीप कुमार पर हुए हमले के बाद पिटबुल पर हमला करके उसे पीछे से पकड़ लिया. इसके बाद दिलीप कुमार पिटबुल के चंगुल से बचकर घर की तरफ भागे.

देखें वीडियो

हालांकि पिटबुल ने उसका पीछा करते हुए रास्ते में उसे फिर गिरा दिया और सिर को बुरी तरह नोच डाला. तब तक गांव के लोग एकत्र हो गए. मगर किसी ने पिटबुल से दिलीप कुमार को छुड़ाने की हिम्मत नहीं दिखाई. इस दौरान रास्ते में दिलीप कुमार के भाई के घर वालों ने उसे गली से गेट के अंदर खींचकर उसकी जान बचाई. पिटबुल ने दिलीप को इतनी बुरी तरह नोंच डाला कि हवेली से घर तक का रास्ता खून से लथपथ हो गया.

इसके बाद पिटबुल ने इसी गांव में रहने वाले बलदेव राज के बछड़े पर हमलाकर उसकी टांग को बुरी तरह नोच डाला. वहां से पिटबुल घरोटा रोड की तरफ भागा और रास्ते में कई पशुओं को काटने के बाद ईंट-भट्ठे पर पहुंच गया. भट्ठे पर उसने नेपाली चौकीदार रामनाथ पर हमला कर दिया. रामनाथ को भट्ठे पर रहते दो स्ट्रीट डॉग ने बचाया. वहां से पिटबुल भागता हुआ छन्नी गांव पहुंचा और वहां सो रहे मंगल सिंह को काट लिया. सुबह पांच बजे पिटबुल कुंडे गांव पहुंच गया और वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ लोगों पर हमला बोल उन्हे जख्मी कर दिया

इसी क्रम में पिटबुल भागता हुआ चौहाना गांव पहुंचा और खेतों में टहल रहे सेना के रिटायर्ड कैप्टन शक्ति सिंह पर हमला कर उनकी बाजू बुरी तरह नोच डाली. शक्ति सिंह ने हिम्मत न हारते हुए हाथ में पकड़ा डंडा कुत्ते के मुंह में डालकर उसे दोनों कानों से पकड़ लिया. शक्ति सिंह का शोर सुनकर तब तक गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. इस दौरान शक्ति सिंह और गांव के दूसरे लोगों ने पागल हो चुके पिटबुल को लाठियों से पीट-पीटकर मार दिया. पिटबुल का शिकार बने लोगों को दीनानगर और गुरदासपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें - UP: जिस पिटबुल को चुराया, उसने ही चोरों को सिखा दिया सबक, छोड़कर भागने को हुए मजबूर

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.