ETV Bharat / bharat

वायरल तस्वीर ने खोली रांची एयरपोर्ट पर सुविधा देने के दावों की पोल, जानिए क्या है फोटो में

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:23 AM IST

Updated : Sep 9, 2022, 12:28 PM IST

एयरपोर्ट, जहां तमाम सुविधाएं होती हैं, यात्रियों की हर जरूरतों का ख्याल रखा जाता है. लेकिन रांची एयरपोर्ट की एक वायरल तस्वीर ने इन तमाम दावों की पोल खोल दी है. रांची एयरपोर्ट पर चादर में बीमार यात्री को ढोने की तस्वीर वायरल हो (carrying sick passenger in bed sheet) रही है. सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ईटीवी भारत इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

passenger in bed sheet at Ranchi airport
रांची एयरपोर्ट

रांची: राजधानी का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport), जहां पर तमाम तरह की सुविधा देने का दावा किया जाता है. इतना ही नहीं पिछले दिनों यात्रियों को सुविधा देने में इस एयरपोर्ट को अवार्ड भी हासिल हुआ है. लेकिन एक वायरल तस्वीर ने तमाम दावों की पोल खोलकर रखी (Viral picture of Ranchi airport) है. गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली. जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और एयरपोर्ट द्वारा बेहतर सुविधा देने के दावों पर सवाल खड़े कर रही है. ईटीवी भारत इस वारयल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें- कस्टमर सैटिस्फैक्शन में रांची एयरपोर्ट नंबर वन, छह माह तक चले सर्वे में मारी बाजी

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की एक तस्वीर चर्चा में है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि दिल्ली से रांची आए इंडिगो की विमान में एक मरीज को लाया गया था. जिसे बरियातू स्थित पल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराना था. मरीज की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वो चल सकता था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि एयरपोर्ट के अंदर से बाहर तक लाने के लिए स्ट्रेचर या व्हीलचेयर के बदले मरीज को चादर में ढोया (carrying sick passenger in bed sheet) गया.


वायरल तस्वीर (picture goes viral) में साफ साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कुछ जवान बीमार यात्री को एंबुलेंस तक बेड शीट पर ही उठाकर पार्किंग में खड़े एंबुलेंस तक पहुंचा रहे हैं. इस वायरल तस्वीर को लेकर अभी तक अधिकारियों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन इस तस्वीर ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का दंभ भरने वाले एयरपोर्ट प्रबंधन को ऐसे बीमार यात्रियों के लिए व्हीलचेयर या स्ट्रेचर का इंतजाम करना चाहिए था. देश के बेहतरीन एयरपोर्ट में कहे जाने वाले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मरीज को चादर में ढोया गया (carrying passenger in sheet at Airport), तस्वीर वायरल होने पर लोग तमाम तरह के सवाल उठा रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Sep 9, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.