ETV Bharat / bharat

हिमाचल के शिमला में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, 6 लोगों की मौत, अन्य छह घायल, जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं सभी मृतक

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 4:53 PM IST

Shimla Accident News
Shimla Accident News

Shimla Accident News: हिमाचल के जिला शिमला में एक पिकअप गाड़ी खाई में गिर गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अन्य 6 लोग घायल है. पढ़ें पूरी खबर...

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार सुबह एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई है. वहीं, बाकि 6 लोगों का इलाज सुन्नी अस्पताल में चल रहा है. हादसा सुन्नी से लगभग 25 किलोमीटर दूर कढारघाट में हुआ है. बता दें कि पिकअप नंबर HP 63 A 0231 में 12 लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि कढारघाट में अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके बाद ये हादसा पेश आया है.

हादसे में मरने वाले लोगों की सूची इस प्रकार है- 1. गुलाम हसन (43) पुत्र जलालूदीन जिला कुलगाम, फरीद दिदड़ (24) पुत्र गुला दिदड़ जिला कुलगाम, शबीर अहमद पुत्र बशीर अहमद जिला कुलगाम, तालीब (23) पुत्र शफी जिला कुलगाम, गुलजार पुत्र बशीर दिदड़ (30) जिला कुलगाम, मुस्ताक पुत्र गुलाम (30) जिला कुलगाम. सभी 6 मृतक जम्मू कश्मीर के ब्लटैंणू नाग के रहने वाले थे. वहीं, अन्य 6 और जो घायल हुए हैं उनमें भी तीन जम्मू कश्मीर के ही रहने वाले हैं.

घायलों के नाम व पते- हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनकी पहचान रणजीत कंवर (21) पुत्र प्रताप सिंह निवासी बंसतपुर सुन्नी, असलम चैची (18) निवासी बैरी नाग अनंतनाग कश्मीर, तालीब हुसैन (21) ब्लटैंणू नाग जम्मू कश्मीर, आकाश कुमार (16) निवासी काल मदरूस विकासनगर देहरादून उत्तराखंड, अजय ठाकुर (26) निवासी देवी कांगू सुंदरनगर मंडी, मंजूर अहमद (17) निवासी ब्लटैंणू नाग जम्मू कश्मीर.

  • शिमला ज़िले की सुन्नी तहसील के अंतर्गत कढारघाट के समीप आज एक निजी वाहन दुर्घटना में 6 मजदूरों की मृत्यु होने का समाचार दुःखद है।शोकग्रस्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। इस हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिला…

    — Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी ट्वीट पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ''शिमला ज़िले की सुन्नी तहसील के अंतर्गत कढारघाट के समीप आज एक निजी वाहन दुर्घटना में 6 मजदूरों की मृत्यु होने का समाचार दुःखद है. शोकग्रस्त परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. इस हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि सभी घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जाए''.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में 3 मंजिला मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

Last Updated :Dec 4, 2023, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.