ETV Bharat / bharat

घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े, जानिए अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 10:42 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 11:04 AM IST

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी है. नई दरें बुधवार से प्रभावी होंगे. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 75 रुपये बढ़ी, जिसकी कीमत दिल्ली में 1693 रुपये होगी.

घरेलू रसोई गैस
घरेलू रसोई गैस

नई दिल्ली : पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत को 884.50 रुपये की वृद्धि की है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ा दी है. नई दरें बुधवार से प्रभावी होंगे.

इससे पहले 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था. दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 हो गया है.

19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 75 रुपये बढ़ी, जिसकी कीमत दिल्ली में 1693 रुपये होगी.

क्या सरकार कम कर रही है सब्सिडी

कोरोना के पहली लहर के बाद केंद्र सरकार ने सब्सिडी रोक दी थी. मगर मार्च में पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि सब्सिडी दी जा रही है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी 2021-22 के बजट में रसोई गैस और केरोसिन के लिए 14 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था. यह रकम 2020-2021 के बजट की तुलना में काफी कम है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार ने इस मद में 40 हज़ार 915 करोड़ रुपये रखे थे. पूरे साल में सरकार ने करीब 39 हज़ार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी.
कैसे तय होती रसोई गैस की कीमत

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले फाइनैंशल ईयर 2020-2021 में एलपीजी की खपत 276 लाख टन रही. 2021 के मार्च तक एलपीजी की खपत 7.3 प्रतिशत बढ़ी थी. भारत अपनी खपत का 50 प्रतिशत से अधिक विदेश से आयात करता है. प्राइस रिवाइजिंग पैटर्न के चलते रोज सुबह 6 बजे एलपीजी की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के रेट के हिसाब से बदलती रहती है. एलपीजी के रेट इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के आधार पर तय होते हैं. आईपीपी का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों से होता है. सऊदी अरामको की ओर से तय मानक के आधार पर रेट निर्धारित होते हैं.

सरकार लेती है सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी

जब गैस देश में आ जाती है तो एलपीजी कंपनियां देश में बॉटलिंग, स्थानीय ढुलाई, मार्केटिंग कॉस्ट, ओएमसी के लिए मार्जिन, डीलर कमीशन और जीएसटी आदि जोड़कर गैस की कीमत तय करती है. 14.2 किलो के एक सिलेंडर पर कुल डीलर डिस्ट्रीब्यूशन कमीशन 61.84 रुपये है. इसमें इस्टैब्लिशमेंट चार्ज 34.24 रुपये और डिलवरी चार्ज 27.60 रुपये शामिल है. एलपीजी ( LPG) सिलेंडर पर कुल 5 प्रतिशत जीएसटी लगती है. 2.5 पर्सेंट केंद्र सरकार और 2.5 पर्सेंट राज्य सरकार वसूलती है.

अपने बिल को ध्यान से देखें. बेस प्राइस के नीचे सीजीएसटी और एसजीएसटी के रेट लिखे होते हैं. हर शहर में एलपीजी की कीमत अलग-अलग होती है. यह कीमत सप्लाई करने वाली कंपनी पर निर्भर करती है. हर शहर में एलपीजी की कीमत अलग-अलग होती है. यह कीमत सप्लाई करने वाली कंपनी पर निर्भर करती है.

पढ़ें : क्या बीपीसीएल निजीकरण के बाद सब्सिडी वाली एलपीजी की बिक्री जारी रखेगी?

केद्र सरकार का कहना है कि गैस के एक सिलेंडर पर ग्राहकों को 291.48 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 312.48 रुपये प्रति सिलिंडर की सब्सिडी दी जा रही है.

क्या हैं सब्सिडी के नियम

पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, अगर आपकी इनकम 10 लाख है तो आप रसोई गैस की सब्सिडी पाने के हकदार नहीं हैं. चूंकि आपका गैस कनेक्शन, बैंक अकाउंट और आधार से लिंक है. आपने KYC के जरिये इसकी जानकारी दी है, इसलिए यह सिस्टम से छिपा नहीं है. अगर पति और पत्नी मिलकर भी 10 लाख कमाते हैं तो उन्हें LPG सब्सिडी नहीं मिलेगी.

अगर आपकी इनकम 10 लाख से नीचे हैं, फिर भी LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं आ रही है तो ऐसा आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने के कारण हो सकता है. गैस सब्सिडी के लिए आपको अपनी Gas Agency में जाकर आवेदन देना होगा. इस आवेदन में आपको लिखना होगा कि आपको सब्सिडी की जरूरत है और आप इसके पात्र हैं.. इसका प्रूफ देना होगा.

Last Updated : Sep 1, 2021, 11:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.