ETV Bharat / bharat

फिर बढ़े तेल के दाम, मुंबई और राजस्थान में लगी सेंचुरी

author img

By

Published : May 27, 2021, 9:00 AM IST

Updated : May 27, 2021, 10:19 AM IST

देश की आर्थिक राजधानी समेत कुछ अन्य शहरों में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें शतक लगा चुकी हैं. वहीं, प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ महीनों से 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं.

Price of petrol and diesel in india
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मई महीने में अभी तक 14 बार दाम बढ़ चुके हैं. आज भी वृद्धि दर्ज की गई है.

राजस्थान में लगी सेंचुरी

राजधानी में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में 24 और 29 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई. बुधवार को कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी. गुरुवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.68 रूपए और डीजल की कीमत 84.61 रुपए पहुंच गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, मायानगरी में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 99.94 रुपये और 91.87 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 93.72 रुपये और डीजल 87.46 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर पर है.

कुछ शहरों में पेट्रोल के दामों ने लगाया शतक

महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पहले ही टूट चुका है. प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ महीनों से 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गई हैं. मई महीने में अब तक हर 13 दिनों में अपरिवर्तित रही है. मई में हुई 14 वृद्धि ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 3.28 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 3.88 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, राजस्थान में भी लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद फिर से गुरुवार को पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए. बुधवार को पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 31 पैसे बढ़ाया गया है. तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है.

राजधानी जयपुर में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 100.17 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल 93.36 प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोलियम डीलर्स के अनुसार अलग-अलग तेल कंपनियों की दरों के हिसाब से प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पार हो गए हैं. बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हो गई है. डबल डिजिट का दौर बंद हो गया और डिस्पेंसरो में ट्रिपल डिजिट नजर आने शुरू हो गए है.

पढ़ें: जर्मनी और सऊदी अरब से बेहतर है भारत, बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा

बता दें, स्थानीय टैक्स और माल ढुलाई के चलते ईंधन के दाम हर राज्य में अलग-अलग हैं. राजस्थान में पेट्रोल पर वैट सबसे ज्यादा है. उसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का नंबर है. तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले 15 दिनों में मानक ईंधन के औसत मूल्य और विनिमय दर के आधार पर रोजाना कीमतों में संशोधन करती हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.