ETV Bharat / bharat

Ramesh Bidhuri Remark: सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन की हुई खिंचाई तो दी सफाई, यूजर्स बोले- स्क्रिप्ट पुरानी है कुछ नया लाओ..

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 10:13 PM IST

Former Union Minister Harsh Vardhan gave clarification: भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा के सांसद दानिश अली के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब पूर्व मंत्री हर्षवर्धन घिर गए हैं. यूजर्स सोशल मीडिया पर इनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं.

d
d

नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को अपशब्द कहे थे. इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें दिख रहा है कि जब बिधूड़ी अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे तो कथित तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन हंस रहे थे. इस पर लोगों ने बिधूड़ी के साथ-साथ उनकी भी जमकर खिंचाई की. इस पर दोपहर में हर्षवर्धन ने सफाई दी है. हालांकि, इस पर भी यूजर भड़क गए.

सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट: हर्षवर्धन ने अपनी सफाई में लिखा है, "मैं चांदनी चौक के प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में जीत हासिल करके बहुत खुश हूं. यदि सभी समुदायों ने मेरा समर्थन नहीं किया होता तो ऐसा कभी नहीं हो पाता. मैं दुखी और अपमानित महसूस कर रहा हूं कि निहित स्वार्थ वाले कुछ लोगों ने इसमें मेरा नाम घसीटा है.' हालांकि मैं निस्संदेह एक-दूसरे पर फेंके जा रहे शब्दों की बाजीगरी का गवाह था जो वास्तव में पूरा सदन था, मामले की सच्चाई यह है कि जो अराजकता थी, उसमें मैं स्पष्ट रूप से नहीं सुन सका कि क्या कहा जा रहा था. मैं जीवन में हमेशा अपने सिद्धांतों पर कायम रहा हूं."

  • मैंने ट्विटर पर अपना नाम ट्रेंड होते देखा है, जहां लोगों ने मुझे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बेवजह घसीटा है, जहां दो सांसद सदन में एक-दूसरे के खिलाफ असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।

    हमारे वरिष्ठ और सम्मानित नेता श्री @rajnathsingh जी पहले ही दोनों पक्षों द्वारा इस तरह की…

    — Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर्षवर्धन की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा: आफाक अतहर सोनू नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, "आप आनंदित तो बहुत हो रहे थे, वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. आप अपने सांसद को रोक तो सकते थे. ये क्या संदेश दिया जा रहा है.. संसद से सर... इस सांसद को संसद मे रहने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है".

  • इसको बहुत जल्दी पार्टी या सरकार में कला और संस्कृति या शिक्षा मंत्री का पद मिल सकता है, इसने अपनी योग्यताएं आज लोकतंत्र के मंदिर में बता दी @rameshbidhuri
    𝑘𝑜 𝑝𝑟𝑜𝑚𝑜𝑡𝑖𝑜𝑛 𝑘𝑎𝑏 𝑑𝑜𝑔𝑒 @AmitShah @JPNadda @drharshvardhan @rsprasad ? #ParliamentSpecialSession #bbtvi pic.twitter.com/tKWYsHgAGy

    — 𝐑𝐚𝐡𝐮𝐥 𝐆𝐚𝐧𝐝𝐡𝐢 𝐅𝐚𝐧® (@RahulGandhiiFan) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुधीर झा नाम यूजर ने लिखा, "बस कीजिए, अब हिंदी अंग्रेजी में इतनी सफाई भी मत दीजिए, ये पब्लिक सब जानती है. बस इतना ही बोल देते कि अनजाने में गलती हुई है तो समझ आ जाता. लेकिन, जनता को बहलान जो है वीडियो में सब दिख रहा है, और सब जानते है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती."

  • बस कीजिए। अब हिंदी अंग्रेजी में इतनी सफाई भी मत दीजिए, ये पब्लिक सब जानती है। बस इतना ही बोल देते कि अनजाने में गलती हुई है तो समझ आ जाता। लेकिन, जनता को बहलान जो है। वीडियो में सब दिख रहा है, और सब जानते है कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं होती।🙏

    — Sudhir Jha (@sudhirkasandesh) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक अन्य यूजर ने लिखा, "इसको बहुत जल्दी पार्टी या सरकार में कला और संस्कृति या शिक्षा मंत्री का पद मिल सकता है, इसने अपनी योग्यताएं आज लोकतंत्र के मंदिर में बता दी."

हालांकि, अब्दुल अवस्थी नाम के यूजर ने लिखा, "अगर भारत माता की जय नहीं बोल सकते तो बिलकुल वही हो तुम जो संसद में कहा गया है."

  • आप आनंदित तो बहुत हो रहे थे, vedio मे साफ दिखाई दे रहा है।
    आप अपने जाहिल सांसद को रोक तो सकते थे।
    ये क्या संदेश दिया जा रहा है.. संसद से Sir... इस सांसद को संसद मे रहने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है..#ArrestRameshBidhuri @narendramodi pic.twitter.com/LgbXkAt09q

    — Aafaque Ather Sonu (@athersonu) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, आम आदमी पार्टी ने लिखा है, "एक सांसद असंसदीय भाषा का उपयोग कर रहे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी के सांसद डॉ हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद हंस रहे हैं."

गौरतलब है कि लोकसभा में गुरुवार को रमेश बिधूड़ी ने 'चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां' विषय पर चर्चा के दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी.

ये भी पढ़ें:

  1. Ramesh Bidhuri Remark: सदन में दानिश अली पर बिधूड़ी के अमर्यादित बोल पर दिल्ली के लोगों की राय, जानें
  2. Bidhuri Abused BSP MP: लोकसभा में बसपा सांसद को एमपी बिधूड़ी ने कहे अपशब्द, अध्यक्ष ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
Last Updated :Sep 22, 2023, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.