ETV Bharat / bharat

कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के एलान पर किसने क्या कहा? जानें

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 11:00 PM IST

Virat Kohli Quits  Virat Kohli  virat kohli news  ICC T 20 World Cup 2021  Virat Kohli Steps Down  टी-20 कप्तानी  विराट कोहली
विराट कोहली

विराट कोहली ने आज यानी गुरुवार को एलान किया कि वह टी-20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे. जानिए कोहली के इस फैसले पर लोगों का रिएक्शन कैसा रहा.

हैदराबाद: कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बड़ा एलान करते हुए आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फार्मेट की कप्तानी छोड़ने की बात कही है. उनके अचानक इस एलान पर लोगों को हैरानी जरूर हुई, लेकिन कोहली ने कहा, उनका यह फैसला बढ़ते हुए वर्कलोड के चलते लिया गया है.

कोहली के टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के एलान पर पूर्व क्रिकेटर एस. श्रीसंत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, विराट जो भी फैसला करेंगे, वह सोच समझकर ही करेंगे. ऐसा उन्होंने शायद बैटिंग पर ध्यान देने के लिए किया होगा, जो उन्होंने खुद लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: ये हैं कुछ कारण जिनकी वजह से कोहली T-20 कप्तानी छोड़ने को मजबूर हुए!

श्रीसंत ने कहा, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जब विरोट कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो उनकी जगह भारतीय टीम में रोहित शर्मा को ही यह मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, वर्ल्ड कप अगर हम जीते तो कप्तान विराट कोहली को ही बने रहना चाहिए और एक और वर्ल्ड कप लेकर आना चाहिए.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 शेड्यूल: 19 सितंबर से शुरू होगा दूसरा हाफ, इनके बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला

वेंगसरकर ने कहा...

विराट कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के एलान पर पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने कहा, वह वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बाद वह कोहली से ऐसा उम्मीद कर रहे थे कि वह एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे. टी-20 फॉर्मेट में वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दे पा रहे थे.

विनोद कांबली ने कहा...

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने कहा, जब उन्हें यह पता चला तो उस पर हैरानी हुई. यह फैसला उन्होंने खुद नहीं लिया, बल्कि सोच समझकर लिया गया होगा. इस बारे में रवि शास्त्री और महेन्द्र सिंह धोनी के साथ भी इस बारे में बातचीत हुई होगी.

यह भी पढ़ें: हरमिलन ने 1500 मीटर में 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर खिताब जीता

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के एलान के साथ सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, मैं भाग्यशाली रहा कि न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया. मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर मेरी यात्रा का समर्थन किया. मैं ऐसा उन लोगों के बिना नहीं कर सकता था, वो हैं- लड़के, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और वे प्रत्येक भारतीय जिसने हमारी जीत को लेकर की प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें: Kohli का इमोश्नल नोट हिंदी में पढ़ें, आखिर क्या कहा कप्तानी छोड़ने के एलान के बाद

कार्यभार को समझना एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 साल में सभी 3 प्रारूपों में खेलने और पिछले 5-6 साल से नियमित रूप से कप्तानी करने पर मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए, मुझे लगता है कि टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को स्पेस देने की आवश्यकता है. मैंने टी-20 कप्तान के रूप में अपने समय के दौरान टीम को सब कुछ दिया है और मैं आगे बढ़ने वाले बल्लेबाज के रूप में टी-20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा.

यह भी पढ़ें: 'T-20 कप्तान के रूप में विराट के शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद'

बेशक, इस फैसले पर पहुंचने में काफी समय लगा. अपने करीबी लोगों, रवि भाई और रोहित, जो नेतृत्व समूह का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं, उनके साथ बहुत चिंतन और चर्चा के बाद, मैंने अक्टूबर में दुबई में इस टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है. मैंने सभी चयनकर्ताओं के साथ सचिव जय शाह और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी इस बारे में बात की है. मैं अपनी क्षमता के अनुसार भारतीय क्रिकेट और भारतीय टीम की सेवा करना जारी रखूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.