ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु : कोविड कर्फ्यू की घोषणा के बाद शहर छोड़ रहे लोग

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 9:40 PM IST

कर्नाटक में 14 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. सुबह 6 से 10 बजे तक आवश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी. इस घोषणा के बाद से लोग अपने गृहनगर जाने के लिए रेलवे और बस स्टेशनों पर एकत्र हो रहे हैं.

कोविड कर्फ्यू की घोषणा के बाद शहर छोड़ रहे लोग
कोविड कर्फ्यू की घोषणा के बाद शहर छोड़ रहे लोग

बेंगलुरु : कोरोना वायरस की दूसरी लहर से निपटने के लिए कर्नाटक में 14 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. कर्फ्यू मंगलवार रात नौ बजे से शुरू होगा.

वहीं इसकी घोषणा के बाद से बेंगलुरु के बस और रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी है. लोग बेंगलुरु छोड़कर अपने गृहनगर की ओर जाना चाह रहे हैं.

बेंगलुरु छोड़कर अपने गृहनगर जा रहे लोग

नतीजतन, केएसआरटीसी बसों की अप्रत्याशित मांग है. यह उम्मीद की गई थी कि केएसआरटीसी बसों के लिए यात्रियों की संख्या पिछले हफ्तों में परिवहन हड़ताल के कारण बहुत कम हो जाएगी, लेकिन इस घोषणा के बाद से इनकी मांग बढ़ गई है.

पढ़ें- कर्नाटक में 14 दिनों का कोविड कर्फ्यू

चिक्कमगलुरु, मंगलुरु, शिवमोग्गा, मदिकेरी और तिरुपति जाने वाली बसें 100% तक भरी हुई थीं. मैसूरु, शिवमोग्गा और दावणगेरे में अतिरिक्त बसें चल रही हैं क्योंकि इन मार्गों पर अतिरिक्त मांग है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.