ETV Bharat / bharat

Peanuts Shivling in kalaburagi: आठ क्विंटल मूंगफली से बनाया 25 फीट ऊंचा शिवलिंग

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 4:17 PM IST

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में कर्नाटक के कलबुर्गी में मूंगफली का शिवलिंग बनाया गया है. 25 फीट ऊंचे शिवलिंग को बनाने में करीब 8 क्विंटल मूंगफली का इस्तेमाल किया गया है. इस शिवलिंग को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.

Peanuts Shivling in kalaburagi
मूंगफली से बनाया 25 फीट ऊंचा शिवलिंग

देखिए वीडियो

कलबुर्गी : कर्नाटक के कलबुर्गी में महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा रहा. वहीं, सेदम रोड स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम अमृता सरोवर में मूंगफली से बने विशाल शिवलिंग को देखने बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. मूंगफली से बना शिवलिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

हर शिवरात्रि को ब्रह्माकुमारी आश्रम के अमृत सरोवर में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. यहां हर बार अलग-अलग आकार का विशाल शिवलिंग बनाकर ध्यान आकर्षित किया जाता है. इस बार मूंगफली से 25 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है.

मूंगफली उत्तरी कर्नाटक के किसानों द्वारा उगाई जाने वाली प्रमुख फसलों में से एक है. शिवलिंग बनाने में 8 क्विंटल मूंगफली का उपयोग किया गया है. सबसे खास बात ये है कि शिवलिंग आश्रमवासियों ने खुद बनाया है. शिवलिंग को देखने वालों को भक्ति की भावना देने के लिए मूंगफली में रंग और अराशिना और कुमकुम के मिश्रण से सजाया जाता है.

ब्रह्माकुमारी आश्रम में हर साल महा शिवरात्रि बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है. पिछली शिवरात्रि के दौरान एक-एक करके नारियल, तूर दाल, मोती, सुपारी आदि से शिवलिंग बनाया गया था. खास बात यह है कि अमृत सरोवर परिसर के 12 ज्योतिर्लिंगों को अनाज, सिक्के, स्टोन शुगर, काजू आदि से अलग-अलग तरह से सजाया गया है.

मूंगफली का शिवलिंग 18 फरवरी से दस दिनों के लिए श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. एक ओर विशाल शिवलिंग और दूसरी ओर ज्योतिर्लिंग को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है.

पढ़ें- Shivling made from Rudraksh: कर्नाटक के मैसूर में 5 लाख रुद्राक्ष से बना 21 फीट ऊंचा शिवलिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.