ETV Bharat / bharat

पीडीपी ने मीरवाइज और अब्दुल गनी लोन को दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 21, 2022, 12:10 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) ने दिवंगत मीरवाइज मौलवी फारूक और अब्दुल गनी लोन को उनकी शहादत की सालगिरह पर श्रद्धांजलि दी.

PDP
PDP

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (Peoples Democratic Party) ने दिवंगत मीरवाइज मौलवी फारूक और अब्दुल गनी लोन को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी है. पीडीपी ने उन्हें राजनीतिक और सामाजिक न्याय के लिए राज्य के संघर्ष के पथप्रदर्शक के रूप में वर्णित किया है. यहां जारी एक बयान में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए शांतिपूर्ण संघर्ष में मीरवाइज और लोन की भूमिका की सराहना की.

उन्होंने कहा कि इन दोनों नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के लोगों की राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं को कम करने के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए महबूबा ने कहा कि राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल ने हमें हजारों घाव दिए हैं, जिन्हें ठीक होने में कई साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि इन नेताओं को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि कश्मीर मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान होगा.

कहा कि वे अगर जीवित होते तो मीरवाइज और लोन दोनों जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक और सामाजिक उत्थान में और योगदान दे सकते थे. पीडीपी के उपाध्यक्ष एआर वीरी, महासचिव नबी लोन हंजुरा, डॉ महबूब बेग, वरिष्ठ नेता नईम अख्तर और मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी ने भी दिवंगत मीरवाइज और लोन को उनकी शहादत की सालगिरह पर श्रद्धांजलि दी है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने पूरे देश में केरोसिन तेल फैला दिया है: राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.