ETV Bharat / bharat

वोट के लिए छात्राओं के कदमों में लेट गए: 'बस एक बार वोट दे दीजिए', देखें VIDEO

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 10:07 PM IST

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022 में वोट के लिए पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी लड़कियों के पैर छूकर वोट मांगते नजर आ रहे हैं. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Patna University
Patna University

पटनाः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर राजधानी पटना का पारा चढ़ा हुआ है और इस दौरान प्रत्याशियों के वोट मांगने कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी रोचक लग रहा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जन अधिकार छात्र परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीपांकर प्रकाश का. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दीपांकर प्रकाश पटना विमेंस कॉलेज के गेट पर कॉलेज से निकलने वाली छात्राओं के पैर पर गिरकर, हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः PU student union election: जानिए किन मुद्दों को लेकर वोटरों काे रीझा रहे हैं छात्र संगठन

देखें वीडियो.

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरलः जानकारी के अनुसार पैर छूकर वोट मांगने वाले प्रत्याशी का नाम दीपांकर प्रकाश है. यह वीडियो पटना वीमेंस कॉलेज का है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि उम्मीदवार फर्श पर सो कर महिलाओं के पैर छू रहे हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि वह महिला वोटर से कह रहा है कि उसने बहुत मेहनत की है. कोई भी प्रत्याशी खुद से वोट मांगने नहीं आया है. सभी के कार्यकर्ताओं ने वाेट मांगे हैं. वह खुद वोट मांगने पहुंचा है. इसी को आधार बनाते हुए वह खुद काे वोट देने की गुहार लगा रहा है. साथ ही बेहतर सुविधा देने की बात भी कह रहा है. वोट मांगने का नायाब तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. छात्राएं भी हंसे बिना नहीं रह पा रहीं थी.


गरीब प्रत्याशी हैं इसलिए हाथ पैर जोड़कर अपील कर रहे हैंः दीपांकर प्रकाश ने ईटीवी से बताया कि लड़कियां मां दुर्गा का रूप होती हैं. उनके घर में भी मां, बहन और भगिनी हैं, ऐसे में वह लड़कियों का काफी सम्मान करते हैं. उन्होंने विगत 5 वर्षों से कॉलेज में छात्र छात्राओं के हर मुद्दे पर आवाज बुलंद की है. छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर आंदोलन किए हैं ऐसे में उनका हक बनता है कि वह सभी से वोट मांगे. दीपांकर ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में लोग रेंज रोवर से घूम कर बिरयानी बांट रहे हैं, फॉर्च्यूनर से घूमकर कोल्ड्रिंक बांट रहे हैं. वह एक गरीब प्रत्याशी है इसलिए हाथ पैर जोड़कर छात्र-छात्राओं से अपील कर रहे हैं. दीपांकर ने बताया कि छेड़खानी के खिलाफ आवाज उठाना होगा तब रेंज रोवर से उतरकर सड़क पर विरोध नहीं करेंगे.

इसे भी पढ़ेंः पीयू छात्र संघ चुनाव में 'बिरयानी' की Entry, जमकर खाओ.. मस्त होकर वोट दो


छात्र छात्राओं के हित में कई कार्य किएः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर अभी जन अधिकार छात्र परिषद का ही कब्जा है. ऐसे में छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव भी दीपांकर प्रकाश के पक्ष में जोर-शोर से प्रचार करते दिख रहे हैं. मनीष ने ईटीवी से बताया कि जब वह छात्र संघ के अध्यक्ष बने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए और सबसे पहले उन्होंने छात्राओं के लिए हॉस्टल की डिमांड की थी. जिसके बाद मगध महिला कॉलेज में छात्राओं के लिए हॉस्टल बनना शुरू हुआ. फाइव स्टार सुविधा से लैस हॉस्टल बनकर तैयार हो चुका है जिसमें कॉलेज की छात्राएं रह रही हैं. उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के हित में कई कार्य किए हैं और सभी कार्यों को लेकर छात्र छात्राओं के बीच जा रहे हैं कि एक बार फिर से उनके प्रत्याशी दीपांकर प्रकाश को वोट करें.



छात्र संघ चुनाव में लोग रेंज रोवर से घूम कर बिरयानी बांट रहे हैं, फॉर्च्यूनर से घूमकर कोल्ड्रिंक बांट रहे हैं. हम गरीब प्रत्याशी हैं, इसलिए हाथ पैर जोड़कर छात्र-छात्राओं से अपील कर रहे हैं कि पैसों का दिखावा करने वाले उम्मीदवारों को वोट ना करें. हमेशा छात्र-छात्राओं के मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं उनके साथ रहे हैं, इसलिए हमें ही वोट करें- दीपांकर प्रकाश, प्रेसिडेंट प्रत्याशी, JACP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.