ETV Bharat / bharat

Patna Opposition meeting : पटना में राहुल के स्वागत में खोल दी 'मुहब्बत की दुकान'..यहां मिलता है भाईचारा

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 2:27 PM IST

पटना में विपक्षी एकता की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर 'मोहब्बत की दुकान' लगाई है. इस मोहब्बत की दुकान में राहुल गांधी की बड़ी से तस्वीर लगी हुई है. साथ ही इसमें भाईचारा, सद्भावना, विकास और सम्मान बिकते दिखाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मुहब्बत की दुकान
पटना में मुहब्बत की दुकान

नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान

पटना : बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक शुरू हो रही है. इसमें भाग लेने राहुल गांधी भी पटना पहुंच गए हैं. राहुल गांधी के स्वागत के लिए पटना में कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोरण द्वार के साथ-साथ तरह-तरह के बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. साथ में राहुल गांधी की अलग-अलग स्लोगन के साथ कटआउट भी सड़कों के किनारे बनाए गए हैं. इसमें से ही एक कटआउट 'मोहब्बत की दुकान' वाला भी है.

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meeting: 'नीतीश कुमार की बारात का दूल्हा कौन है?'.. विपक्षी दलों की बैठक से पहले BJP ने पूछा

राहुल गांधी के स्वागत में खुली 'मोहब्बत की दुकान': विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पटना पहुंच गए हैं. राहुल के स्वागत के लिए खास तैयारियों का इंतजाम किया गया है. बिहार कांग्रेस ने राहुल गांधी के ग्रैंड वेलकम के लिए कई चौक-चोराहों पर मुहब्बत की दुकान खोली है. दरअसल, कई जगहों पर 'मोहब्बत की दुकान' नाम से कटआउट लगाए गए हैं. इस कटआउट का डिजाईन ऐसा है जिसे देखकर यह किसी दुकान की काउंटर की तरह प्रतीत होता है. दुकाननुमा इस विशेष कटआउट पर 'मोहब्बत की दुकान' लिखा हुआ है. इसमें राहुल गांधी की बड़ा सा कटआउट लगा हुआ है.

यहां मिलता है भाईचारा, सद्भावना और सम्मान: मोहब्बत की दुकान वाले कटआउट में एक तरफ राहुल गांधी की आदमकद तस्वीर लगी है. दूसरे तरफ लिखा है 'राहुल गांधी ने संभाली है कमान, पूरे देश में खुलेगी मोहब्बत की दुकान'. वहीं बीच में किसी दुकान की तरह ही काउंटर का डिजाइन बनाया गया है. इस पर काई सारे डिब्बे और जार के कटआउट हैं. इन डिब्बों में एक पर लिखा है - भाईचारा, दूसरे में सद्भावना, तीसरे में देश प्रेम, चौथे में विकास और पांचवें डिब्बे में लिखा है सबका सम्मान. इसके साथ ही काउंटर पर लिखा है - नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो.

Last Updated : Jun 23, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.