ETV Bharat / bharat

Delhi-Leh Indigo flight : दिल्ली से लेह जाने वाली उड़ान के यात्री दिनभर रहे परेशान

author img

By

Published : Feb 10, 2023, 10:57 PM IST

दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो फ्लाइट के यात्री शुक्रवार को दिनभर परेशान रहे. पहले तो इसने उड़ान देरी से भरी, बाद में यह वापस दिल्ली लौट आई (Delhi Leh Indigo flight).

Delhi Leh Indigo flight
इंडिगो फ्लाइट (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली से लेह जा रही इंडिगो की एक उड़ान के यात्री दिनभर परेशान रहे. उड़ान में पहले विलंब हुआ, फिर उड़ान भरने के कुछ समय बाद यह वापस राष्ट्रीय राजधानी लौट आई और बाद में रद्द कर दी गई (Delhi Leh Indigo flight).

उड़ान संख्या 6ई 291 पर सवार यात्रियों के अनुसार, उड़ान सुबह 8.20 बजे तय थी लेकिन इसमें विलंब हो गया और इसने दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरी. विमान में लगभग 180 लोग सवार थे. विमान कुछ समय तक लेह के ऊपर मंडराया लेकिन उतरा नहीं और वापस दिल्ली हवाई अड्डे लौट आया.

एक यात्री अमरेश कुमार ने बताया कि पहले तो पायलट ने यात्रियों को बताया कि विमान चंडीगढ़ में उतरेगा लेकिन बाद में यह दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया. यात्री ने यह भी बताया कि इंडिगो के अधिकारियों ने बताया है कि लेह के लिए अगली उड़ान 18 फरवरी के बाद ही उपलब्ध होगी. इसके बाद आक्रोशित यात्रियों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल1 पर प्रदर्शन किया.

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, 'दिल्ली से लेह जाने वाली इंडिगो उड़ान 6ई 291 में खराब मौसम के कारण विलंब हुआ था. यात्रियों को हुई परेशानी का हमें खेद है.' प्रवक्ता ने हालांकि उड़ान रद्द होने का जिक्र नहीं किया.

पिछले 5 सालों में विभिन्न एयरलाइनों में 2,613 तकनीकी खराबी आई : गौरतलब है कि देश में पिछले पांच वर्षो (2018-2022) के दौरान भारतीय एयरलाइंस की उड़ानों में तकनीकी खराबी के कुल 2613 मामले सामने आए हैं. संसद में गुरुवार को यह जानकारी दी गई. नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि इंडिगो ने 885 ऐसी घटनाएं देखीं, स्पाइसजेट और विस्तारा ने क्रमश: 691 और 444 ऐसे मामले दर्ज किए.

पढ़ें- जाना था पटना, इंडिगो ने यात्री को उदयपुर भेजा, जांच के आदेश

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.