ETV Bharat / bharat

दलितों के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर होगा काम: राज्य मंत्री नारायण स्वामी

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:04 PM IST

नरेंद्र मोदी 2.0 के कैबिनेट विस्तार में कर्नाटक से दलित नेता नारायण स्वामी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली और उन्हें सामाजिक कल्याण और अधिकारिता मंत्रालय में जिम्मेदारी दी गई है. नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अपनी भविष्य की नीतियों और कर्नाटक की राजनीति सहित कई सवालों के जवाब उन्होंने गुरुवार को 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में दिए.

Karnataka Politics, Narayan Swamy, Minister of State in the Ministry of Social Welfare and Empowerment
राज्य मंत्री नारायण स्वामी

नई दिल्ली: सामाजिक कल्याण और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री नारायण स्वामी (Narayan Swamy, Minister of State in Ministry of Social Welfare and Empowerment) ने 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में कहा कि दलितों, शोषितों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ उनकी पार्टी और मंत्रालय काम करेगा और सभी को न्याय दिलाएगा. जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम किया जाएगा. साथ ही कर्नाटक की राजनीति पर विशेष बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर सिर्फ कोरी अफवाह है. उन्हें ऐसा नहीं लगता कि इसमे कोई सच्चाई है, क्योंकि वह एक बॉर्न लीडर है और शुरू से ही संघ से भी वह जुड़े रहे हैं.

राज्य मंत्री नारायण स्वामी से खास बातचीत

नारायण स्वामी ने कहा कि कर्नाटक में भी वह सोशल जस्टिस मंत्री रह चुके हैं और इसका अनुभव उन्हें पहले से है. हालांकि केंद्र का यह मंत्रालय काफी बड़ा है. ऐसे में अब देश के हर राज्य में हो रहे कार्यों को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन, बुजुर्गों के लिए घर और महिलाओं और अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए भी काफी काम करना है.

पढ़ें:दलित नेता ए नारायण स्वामी सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री बने

कर्नाटक की राजनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि येदियुरप्पा को हटाए जाने की बात, विपक्षी पार्टियां अफवाह फैलाती हैं. पार्टी में उन्हें लेकर कोई भी संदेह की स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि वह येदियुरप्पा बचपन से ही संघ से जुड़े रहे हैं कर्नाटक की राजनीति उनके खून में है.

इसीलिए विपक्ष ऐसी बातें फैलाता रहता है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार में कोई भी अस्थिरता नहीं है और मुझे ऐसा लगता है कि अगला चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.