ETV Bharat / bharat

संसद सुरक्षा उल्लंघन: बेंगलुरु में बीजेपी सांसद सिम्हा के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सांसद कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई

author img

By ANI

Published : Dec 14, 2023, 11:44 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:39 PM IST

Parliament security breach: Congress to stage protest in Mysore and Bengaluru against BJP MP Pratap Simha
संसद सुरक्षा उल्लंघन: भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कांग्रेस मैसूर और बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन करेगी

संसद में सुरक्षा चूक को लेकर भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की भूमिका के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया. इसको देखते हुए सांसद के कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. Congress protest against MP Simha Bengaluru

बेंगलुरु/मैसूर : कर्नाटक कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ मैसूर और बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन किया. लोकसभा में धुएं के कनस्तरों के साथ दहशत पैदा करने के लिए जिम्मेदार लोगों को संसद पास प्रदान करने के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा इस तथ्य से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है कि भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने घुसपैठियों को संसद तक पहुंच प्रदान की थी. बीजेपी आईटी सेल दो तथ्यों से ध्यान भटकाना चाहती है. एहतियात के तौर पर सांसद कार्यालय के सामने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.

संसद की सुरक्षा में बेहद गंभीर सेंधमारी हुई. चौंकाने वाले तरीके से लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले घुसपैठियों को मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने संसद में प्रवेश की अनुमति दी थी. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक के मैसूर में भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. बुधवार को संसद के निचले सदन में सुरक्षा उल्लंघन की घटना हुई. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों में से एक मनोरंजन नाम का युवक है जो मैसूर के विजयनगर का रहने वाला है.

संसद सुरक्षा उल्लंघन
संसद सुरक्षा उल्लंघन

जिला कांग्रेस ने कल प्रताप सिम्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था कि आरोपी ने संसद की कार्यवाही देखने के लिए सांसद प्रताप सिम्हा से पास प्राप्त किया था. उन्होंने यह भी मांग की कि सांसद प्रताप सिम्हा से पूछताछ की जानी चाहिए. एहतियात के तौर पर सांसद के कार्यालय की सुरक्षा के लिए कर्नाटक राज्य रिजर्व बल की एक टुकड़ी तैनात की गई है. वहीं जलदर्शनी गेस्ट हाउस के अंदर सांसद के कार्यालय के सामने स्थानीय देवराज पुलिस स्टेशन द्वारा बैरिकेड लगा दिया गया है. कार्यालय को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है.

विपक्ष ने पहले आरोप लगाया था कि मैसूर-कोडागु सांसद ने दो व्यक्तियों को पास जारी किए थे, जिन्होंने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का कारण बना और सांसद को सदन से निलंबित करने की मांग की. यूबीटी सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा एक गंभीर मुद्दे को संबोधित करने के बजाय विपक्ष पर आरोप लगाने की कोशिश कर रही है.

समस्या को गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के रूप में देखने के बजाय किसी तरह विपक्ष पर दोष मढ़ने का प्रयास किया जा रहा है. यूबीटी सेना सांसद ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि संसद की सुरक्षा के लिए विपक्ष जिम्मेदार है. मुझे नहीं पता था कि प्रताप सिम्हा का विपक्ष से कोई लेना-देना है. नहीं पता था कि इस नई संसद को विपक्ष ने डिजाइन किया है.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी संसद में बुधवार को हुए सुरक्षा उल्लंघन पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. गोगोई ने कहा कि यह अभूतपूर्व घटना नए संसद भवन के लिए सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है. लोकसभा में प्रस्तुत स्थगन नोटिस पढ़ा गया,'भारतीय लोकतंत्र की एक प्रमुख संस्था के लिए सुरक्षा में ऐसी चूक अस्वीकार्य है. मैं मांग करता हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री इस मुद्दे को तुरंत संबोधित करें और सदन राष्ट्रीय हित के लिए स्थिति का व्यापक अवलोकन करे.'

संसद में शून्यकाल के दौरान एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में दो व्यक्ति दोनों पीले धुएं का उत्सर्जन करने वाले कनस्तरों को लेकर, आगंतुकों की गैलरी से लोकसभा में कूद गए. इससे पहले कि वे सांसदों द्वारा काबू किए जाते. एक साथ दो प्रदर्शनकारी नीलम (42) और अमोल (25) संसद के बाहर इसी तरह के धुएं के कनस्तरों के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्रीय खुफिया अधिकारियों ने मनोरंजन के परिवार से जानकारी जुटाई

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसी के स्थानीय अधिकारियों और राज्य खुफिया विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को मनोरंजन के मैसूर स्थित घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से जानकारी एकत्र की. संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार मनोरंजन का घर मैसूर के विजयनगर द्वितीय चरण में है. मनोरंजन के घर पहुंचे खुफिया अधिकारियों ने पिता देवराजेगौड़ा, मां और छोटी बहन से जानकारी ली. मनोरंजन के शौक, काम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और सक्रिय सोशल मीडिया के बारे में जानकारी हासिल की गई है. मनोरंजन के कमरे में मौजूद किताबों और उसके साथी उत्तर प्रदेश के सागर शर्मा (सुरक्षा उल्लंघन मामले का एक और आरोपी) के बारे में भी परिवार से जानकारी जुटाई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सागर शर्मा अपने बेटे मनोरंजन के साथ दो बार मैसूर गए थे. उन्होंने दोपहर का भोजन भी किया. इस मौके पर परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि उनके बेटे ने उन्हें बताया कि सागर शर्मा उसका दोस्त था और उसे कन्नड़ नहीं आती थी. पुलिस ने मनोरंजन के 'भगत सिंह फैन क्लब' नामक सोशल मीडिया पेज से जुड़े होने की भी जानकारी दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिलहाल उसकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. मनोरंजन बहुत शांत व्यक्ति है लेकिन उसने जो किताबें पढ़ी हैं, उन्हें देखकर वह एक क्रांतिकारी लगता है.

ये भी पढ़ें - संसद का शीतकालीन सत्र : लोकसभा से 14 और राज्यसभा से एक सांसद निलंबित

Last Updated :Dec 14, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.