ETV Bharat / bharat

BJP संसदीय दल की बैठक में मोदी बोले- कई राज्यों में खत्म होती जा रही कांग्रेस

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:21 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 12:52 PM IST

सोमवार को संसद के मानसून सत्र 2021 का पहला दिन हंगामेदार रहा. विपक्षी दलों ने ईंधन की कीमतों, किसान आंदोलन, पेगासस जासूसी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की.

संसद भवन पहुंचते पीएम मोदी
संसद भवन पहुंचते पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में विपक्षी दलों द्वारा हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा पहुंचाने पर मंगलवार को चिंता जताई और कहा कि ऐसे समय में जब पूरी मानव जाति कोविड-19(Covid -19) महामारी संकट का सामना कर रही है, विपक्षी दलों का यह रवैया 'बहुत गैर जिम्मेदाराना है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए यह बात कही. कोविड-19 के चलते संसद के पिछले सत्र में भाजपा संसदीय दल की बैठक नहीं हो सकी थी.

लंबे समय बाद हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय मंत्रिपरिषद के लगभग सभी सदस्य, भाजपा सांसद और अध्यक्ष जे पी नड्डा मौजूद थे. बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष के रवैये पर बहुत चिंता व्यक्त की. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो और सार्थक चर्चा हो. इसके लिए विपक्षी दलों को चर्चा में भाग लेना चाहिए.

संसदीय कार्यमंत्री ने दिया बयान

जोशी के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि दो सालों से देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है. पूरी मानव जाति इससे प्रभावित हुई है, लेकिन विपक्ष का रवैया बहुत गैर जिम्मेदाराना रहा है, खासकर कांग्रेस का. जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री से सभी सांसदों से कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजना का लाभ हर गरीब तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक आज, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सोमवार को संसद का कामकाज बाधित हुआ था. यहां तक कि हंगामे के कारण प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के सदस्यों का दोनों में से किसी सदन में परिचय नहीं करा पाए. बाद में उन्हें मंत्रियों की सूची को सदन के पटल पर रखना पड़ा. एक सवाल के जवाब में जोशी ने कहा कि पेगासस मामले से सरकार का तनिक भी लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो उसे नियमों के तहत उठा सकते हैं. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री ने पहले ही इस बारे में (लोकसभा में) बयान दे दिया है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.