ETV Bharat / bharat

parliament day nine : राज्य सभा में कोयले का अवैध उत्खनन का मुद्दा उठा, SIT की मांग

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 4:29 PM IST

rajya sabha
राज्य सभा

संसद में बजट सत्र के नवें दिन राज्य सभा में कई अहम मुद्दे उठाए गए. झारखंड से निर्वाचित राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कोयले का अवैध उत्खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अवैध उत्खनन में शामिल है. दीपक प्रकाश ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित कर जांच की मांग की है.

नई दिल्ली : झारखंड BJP अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सभा में झारखंड में कोयले का अवैध खनन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड के धनबाद के निरसा में तीन कोलियरी हैं गोपीनाथपुर, कापासारा, दहीबाड़ी. उन्होंने कहा कि इन तीनों कोलियरी में घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और ये तीनों बंद हैं. बंद कोलियरी में चाल धंसने से 10 मजदूरों की मौत हुई है. 20 लोग घायल हैं.

दीपक प्रकाश ने कहा कि कोल कंपनियां ईसीएल, BCCL समेत कुछ अन्य कंपनियों ने राज्य सरकार को चिट्ठी लिखी है लेकिन राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. CISF जिनको पकड़ती है उन पर FIR दर्ज करने को कहा जाता है तो पुलिस FIR दर्ज नहीं करती है.

उन्होंने कहा कि बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र में जो कोल माइनिंग सेक्टर हैं, जहां माइंस होता है. वहां पर सबसे ज्यादा कोयले का अवैध खनन हो रहा है. कोयले का जो अवैध खनन हो रहा है इसमें झारखंड सरकार और बंगाल सरकार के बीच अवैध संबंध है जिसके कारण कोयले की तस्करी बढ़ रही है. मेरी मांग है कि केंद्र सरकार SIT गठित कर जांच कराए.

बता दें झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अवैध उत्खनन के दौरान लोगों की मौत हो जा रही है. बंद कोयला खदान में लोग कोयला उत्खनन करने पहुंते थे. मलबा गिरने, चाल धंसने से लोगों की मौत हो जा रही है.

शून्यकाल में लोक महत्व के मुद्दे उठाने वाले सांसदों में राजद के राज्य सभा सांसद मनोज झा भी शामिल रहे. राज्य सभा में मनोज झा ने कहा कि कोरोना के कारण जितने भी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑनलाइन मोड में चल रहे हैं. उनको तुरंत ऑफलाइन मोड में लाया जाए. स्कूलों में भी यह लागू हो. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हुई है.

मनोज झा ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई की वजह से छात्रों को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. यह शिक्षा, असमानता की खाई को बढ़ा रहा है. गरीब छात्रों को डिजिटल पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है. इंटरनेट उनको महंगा पड़ रहा है. मैं खुद शिक्षक हूं. महसूस कर रहा हूं की हासिये पर जो वर्ग है उनको किस तरह परेशानी हो रही है.

उन्होंने कहा कि जब मैं ऑनलाइन क्लास लेता हूं तो देखता हूं कि कई छात्र वीडियो बंद करके बैठे रहते हैं. शिक्षा इंटरैक्टिव नहीं होती है. नॉलेज प्रोडक्शन, नॉलेज शेयरिंग के रास्ते में यह सबसे बड़ी बाधा है. एक शिक्षक के तौर पर यह सब मेरा अनुभव है जो मैं साझा कर रहा हूं. छात्रों को ऑनलाइन क्लासेस के कारण कितना नुकसान हो रहा है मैं समझ रहा हूं.

मनोज झा ने राज्य सभा में मांग की कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूलों को तुरंत खोला जाए और क्लासरूम में बैठाकर पढ़ाई की शुरुआत की जाए. जो पहले होता था. इस पर जितना जल्दी काम होगा छात्रों के भविष्य के हित के लिए उतना अच्छा रहेगा.

कोरोना महामारी से प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों की स्थिति दयनीय
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जॉन ब्रिटस ने वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा का मुद्दा उठाया और सरकार पर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में कटौती करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम कर चुके लोगों की एक बड़ी तादाद है जो आज वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं और इनके पास आय के स्रोत का कोई नियमित साधन नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने उनकी स्थिति को और दयनीय बना दिया है.

गरीबों के हित वाली योजनाओं का बजट बढ़ाए सरकार
उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धवास्था पेंशन योजना में सरकार का अंशदान बहुत कम है. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सस्ती कीमत पर अत्याधुनिक सहायक उपकरण उपलब्ध कराता है. इससे वरिष्ठ नागरिकों को बहुत सहायता मिल जाया करती थी लेकिन इस साल इसका बजटीय आवंटन घटा दिया गया है. मनरेगा और स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को भी कम किया गया है.' माकपा सांसद जॉन ब्रिटस ने केंद्र सरकार को गरीब विरोधी करार दिया और मांग की कि उसे अपना घमंड पीछे रखकर वरिष्ठ नागरिकों और गरीबों के हित वाली योजनाओं का बजट बढ़ाना चाहिए.

जनजातीय इलाकों में कोरोना टीकाकरण तेज करने की जरूरत
मनोनीत सदस्य नरेंद्र जाधव ने जनजातीय बहुल इलाकों में कोविड-19 रोधी टीकाकरण में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने इस मामले में मणिपुर को फिसड्डी राज्यों में एक बताया और कहा कि वहां की 40 प्रतिशत जनजातीय आबादी है लेकिन अभी तक उनमें से सिर्फ 56 प्रतिशत को ही पहली खुराक दी गई है जबकि 43 प्रतिशत को दोनों खुराक दी गई है. उन्होंने कहा कि कमोबेश यही स्थिति नगालैंड की है. जाधव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जनजातीय बहुल इलाकों में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की मांग की.

प्रश्नकाल में सरकार से सवाल
शून्य काल के बाद प्रश्नकाल में कई सांसदों ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कई सवाल पूछे. एक सांसद के सवाल पर सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एम मुरुगन ने बताया कि सरकार पत्रकार कल्याण योजनाएं संचालित कर रही है. सितंबर 2021 में 10 सदस्यों की समिति बनाई गई थी, इसे पत्रकारों के कल्याण की योजनाओं की समीक्षा करनी थी. सरकार ने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी है, विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद संसद को सूचित किया जाएगा.

एक सांसद ने पूछा, कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर लिखा, स्कूलों में बिकिनी पहन के जा सकते हैं, ट्विटर कब ब्लॉक होगा ? सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एम मुरुगन ने बताया कि कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. एनसीपी सांसद फौज़िया खान ने कहा कि कोरोना से मरे पत्रकारों को असम में लाभ नहीं मिला.

इसके बाद पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से सवाल किया गया. सरकार से पूछा गया कि रामायण सर्किट के संबंध में अयोध्या से शुरू कर नेपाल तक कई स्थानों के विकास की बात कही गई है. जवाब में सरकार की ओर से प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा, प्रसाद योजना के तहत अयोध्या का भी विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐतिहासिक स्थानों के विकास पर लगातार काम कर रही है.

बिहार से निर्वाचित भाजपा सांसद सुशील मोदी ने पूछा, बाघों की मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 2019 में 96, 2020 में 106 और 2021 में 127 बाघों की मौत हुई है. 50 फीसद से अधिक मौत पोचिंग के कारण हो रही है. इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि वाइल्ड लाइफ से जुड़े अधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, जिसमें पोचिंग रोकने के उपायों पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उम्र, बीमारी, आपसी लड़ाई, पोचिंग, विद्युतीकरण जैसे कारणों से मौत हो रही है.

कांग्र सांसद जयराम रमेश भोपाल में मैन एनिमल कॉन्फ्लिक्ट की आशंका बढ़ी है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि टाइगर रिज़र्व के पास इन्सान और पशु का टकराव रोकने की दिशा में लगातार काम हो रहा है. एक महिला सांसद के सवाल पर केंद्र सरकार ने कहा कि मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट घोषित किया गया है. बाघों की गणना की प्रक्रिया जारी है

सांसद वी शिवदासन ने पूछा कि जंगली सूअर से इंसानों को बचाने के लिए क्या हो रहा है ? इस पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि कई मौकों पर विशेष कानून का प्रयोग किया गया है, सरकार गंभीरता से काम कर रही है.

संसद में बजट सत्र की अन्य खबरें-

वाम दल सांसद विनोय विश्वम ने कहा कि फॉरेस्ट कवर कम हो रहा है, जैव विविधता को लेकर सरकार क्या कर रही है ? जवाब में बायोडायवर्सिटी के संबंध में भूपेंद्र यादव ने कहा कि नेशनल ग्रीन मिशन के तहत वेटलैंड और फॉरेस्ट कवर दोनों के संरक्षण की दिशा में काम किया जा रहा है.

टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि अम्फान जैसे चक्रवात के कारण बंगाल में बड़ा नुकसान. सुंदरवन में फॉरेस्ट कवर को हुए नुकसान पर सरकार का क्या रुख है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार लगातार नुकसान का आकलन कर रही है. उन्होंने कहा कि सुंदरवन में जिस तरीके की प्राकृतिक संपदा है, ऐसा दुनिया के किसी भी कोने में दुर्लभ है, ऐसे में सरकार लगातार प्राकृतिक मुद्दों के प्रति सजग है.

केरल से निर्वाचित सीपीएम सांसद जॉन ब्रिटस ने वाइल्ड बोर और इंसानों के टकराव पर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि चीफ वाइल्ड लाइफ अधिकारी ने 11 मौकों पर विशेषाधिकार का प्रयोग किया है.

फॉरेस्ट फायर रोकने की दिशा में सरकार क्या कर रही है ? इस सवाल पर भूपेंद्र यादव ने कहा, नासा की मदद से सिस्टम डेवलप किया गया है. गुजरात से निर्वाचित कांग्रेस सांसद अमी याज्ञिक ने फॉरेस्ट कवर की तकनीक की सटीकता पर सवाल किया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, सेटेलाइट के माध्यम से ग्रीन कवर का आकलन किया जाता है, इसे सटीक माना जाना चाहिए. मनोनीत सांसद नरेंद्र जाधव ने पूछा, क्या संरक्षण प्राप्त इलाकों से गांव विस्थापित हुए हैं? इस पर भूपेंद्र यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में सरकार पैसों का उपयोग और आवंटन कर रही है.

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Feb 10, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.