ETV Bharat / bharat

G20 बैठकों में खलल डालने के लिए पाक साजिश का खुफिया एजेंसियों ने किया पर्दाफाश

author img

By

Published : May 22, 2023, 5:45 PM IST

भारत के खिलाफ पाकिस्तान आए दिन साजिशें रचता रहता है. इस बार देश में आयोजित हो रहे जी20 बैठकों में खलल पैदा करने की पाकिस्तान ने साजिश रची है. खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आईएसआई व अन्य आतंकी संगठन जी20 के खिलाफ सोशल मीडिया में अभियान चला रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तान ने भारत को बदनाम करने और जी20 बैठकों में खलल पैदा करने के लिए एक खतरनाक साजिश रची है. एजेंसियों को पता चला है कि पाकिस्तान के आईएसआई और अन्य आतंकवादी संगठन सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर एक अभियान चला रहे हैं. खुफिया एजेंसियों ने लगभग 500 से 600 मोबाइल फोन नंबरों का भी पता लगाया है, जिनके जरिए भारत में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. पाकिस्तान के लोग 'जी20 बैठकें', 'जी20 मिशन का बहिष्कार', जैसे हैशटैग चला रहे हैं.

सूत्रों ने बताया, "तरह-तरह के प्रोपगेंडा चलाने के लिए पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर दरकिनार कर दिया गया है. इसलिए वे अब यह प्रचार कर रहे हैं। हमने 500 से 600 नंबर, सैकड़ों सोशल मीडिया हैंडलर खोजे हैं, जिनके माध्यम से भारत विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. वे जी20 बैठकों को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह के हैशटैग भी चला रहे हैं. जी-20 बैठकों के खिलाफ पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में विरोध प्रदर्शन और बैठकें हुईं.

पढ़ें : G20 Meeting in JK: श्रीनगर पहुंचने वाले प्रतिनिधियों का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत

पाकिस्तान ने अपने टूलकिट में सोशल मीडिया पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (एनआरसी), गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) जैसे कानूनों का विरोध करने का आह्वान किया है. इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान सोशल मीडिया के माध्यम से भारत के खिलाफ 'लव जिहाद' से संबंधित मुद्दों को प्रचारित करने की साजिश में शामिल है. साथ ही देश में सिखों के बीच असंतोष का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.