ETV Bharat / bharat

करतारपुर साहिब फोटोशूट विवाद: पाक मॉडल ने डिलीट की पोस्ट, कहा 'सॉरी'

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 1:34 PM IST

गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब में फोटोशूट करने वाली पाकिस्तानी मॉडल स्वाला लाला ने माफी मांग ली है. उन्होंने सोशल मीडिया में 'सॉरी' की तस्वीर पोस्ट कर माफी मांगी है.

pak model sauleha (file photo)
पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ : पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब में फोटोशूट करने वाली पाकिस्तानी मॉडल सौलेहा ने आखिरकार माफी मांग ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'सॉरी' की तस्वीर पोस्ट कर माफी मांगी है. आपत्तिजनक फोटो डिलीट कर मॉडल सौलेहा ने कहा कि वह तो करतारपुर साहिब के इतिहास और सिख धर्म के बारे में जानने गई थी. अगर उनके फोटोशूट से किसी के दिल को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती है.

मॉडल सौलेहा ने कहा कि वे तस्वीरें किसी फोटोशूट का हिस्सा नहीं थीं. वह किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थीं. उन्होंने कहा, ''मैंने देखा कि लोग वहां फोटो खिंचवा रहे हैं, जिनमें कई सिख भी थे, इसलिए मैंने भी खिंचवा ली. यह तस्वीरें भी उस जगह की नहीं हैं, जहां लोग माथा टेकते हैं.''

फोटो - एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से
फोटो - एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से

पढ़ें : करतारपुर साहिब में पाकिस्तानी मॉडल की इस हरकत से मच गया बवाल

उन्होंने पूरे सिख समुदाय से माफी मांग कर कहा कि भविष्य में वह इसका ध्यान रखेंगी. बता दें कि पाकिस्तानी मॉडल की गुरुद्वारा श्रीकरतारपुर साहिब में महिलाओं के ड्रेस के विज्ञापन के लिए बिना सिर ढके शूट किया गया था, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया था. कपड़ों का आनलाइन बिजनेस करने वाली एक महिला ने पाकिस्तानी मॉडल स्वाला लाला का फोटो शूट कराया था. इस दौरान मॉडल ने गुरुद्वारा साहिब की ओर पीठ की हुई थी और सिर भी ढका नहीं था. जिस पर सिख समाज ने ऐतराज जताया था.

बता दें कि बीते दिन शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान से श्री करतारपुर के अंदर एक कपड़ों के ब्रांड के लिए एक मॉडल की शूटिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद कार्रवाई करने का आग्रह किया था.

शिरोमणि अकाली दल ने जताई थी नाराजगी

सिरसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों पर नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने पूछा था कि क्या मॉडल पाकिस्तान में अपने धर्म के पूजा स्थल पर ऐसा कर सकती है.सिरसा ने मांग की कि पाकिस्तान सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को पड़ोसी देश के लोगों द्वारा पिकनिक स्थल के रूप में नहीं माना जाना चाहिए.

पाकिस्तान सरकार करे कार्रवाई

श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थान पर इस तरह का व्यवहार और कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य है! क्या वह पाकिस्तान में अपने धार्मिक स्थान पर ऐसा करने की हिम्मत कर सकती हैं? उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस पवित्र जगह को पाकिस्तानी लोग पिकनिक स्पॉट की तरफ इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर तत्काल रोक लगाई जाए.

  • Such behaviour & act at pious place of Sri Guru Nanak Dev Ji is totally unacceptable!
    Can she dare to do the same at her religious place in Pakistan?@ImranKhanPTI @GovtofPakistan shd tk immed action to stop this trend of treating Sri Kartarpur Sahib as picnic spot by Pak people pic.twitter.com/AwyIkmqgbC

    — Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) November 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते दिनों प्रबंधक समिति ने चस्पा किया था नोटिस

महत्वपूर्ण बात यह है कि तस्वीरों में दिखाई गई महिला ने कोई सिर ढका नहीं था जैसा कि किसी भी सिख मंदिर या गुरुद्वारे के परिसर के अंदर सभी धर्मों के लोगों द्वारा पालन करने की प्रथा है.इससे पहले, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, गुरुद्वारों का प्रबंधन करने वाली सिख संस्था, ने परिसर के अंदर नोटिस चस्पा कर आगंतुकों / तीर्थयात्रियों को परिसर के अंदर वीडियो शूट नहीं करने के लिए कहा था, क्योंकि कुछ लोगों ने वहां टिकटॉक वीडियो शूट किया था.

Last Updated : Nov 30, 2021, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.