ETV Bharat / bharat

पाक दूतावास ने इमरान खान की आलोचना वाले पोस्ट का किया खंडन

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:27 PM IST

अर्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास (Pakistani mission in Argentina) ने दावा किया है कि उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था और अकाउंट से पोस्ट किए गए संदेश उसकी तरफ से नहीं हैं.

message-slamming-imran-khan-government
इमरान सरकार की आलोचना

नई दिल्ली : अर्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास (Pakistani mission in Argentina) ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) की आलोचना करने वाले पोस्ट का खंडन किया है. अर्जेंटीना में पाकिस्तानी मिशन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया था कि इस्लामाबाद की राजनीतिक अस्थिरता पाकिस्तान की छवि खराब कर रही है.

पाकिस्तानी दूतावास के पोस्ट में कहा गया था, 'हम अर्जेंटीना के साथ जेएफ-17 सौदे (JF-17 deal) में भी पिछड़ सकते हैं. इस्लामाबाद में राजनीतिक बदलाव से ही पाकिस्तान की विश्वसनीयता कायम हो सकती है. राजनयिकों को विफलताओं का कारण नहीं बनाया जा सकता है.'

अर्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास के इस सोशल मीडिया पोस्ट से इमरान खान सरकार की जमकर किरकिरी हुई है. हालांकि, बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

  • The Instagram account of the Embassy of Pakistan in Argentina was hacked a while ago. It has now been recovered.

    Please note that all messages posted through this account in last one hour were not from the Embassy of Pakistan in Argentina.

    — Pakistan Embassy Argentina (@PakinArgentina) December 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, अर्जेंटीना में पाकिस्तानी दूतावास ने दावा किया है कि उसका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया था और अकाउंट से पोस्ट किए गए संदेश उसकी तरफ से नहीं हैं. पाकिस्तानी दूतावास ने ट्वीट कर कहा, 'अर्जेंटीना में पाकिस्तान के दूतावास का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया है और इसकी सूचना इंस्टाग्राम को दी गई है. कृपया ध्यान दें कि इस अकाउंट के माध्यम से भेजे जा रहे सभी संदेश अर्जेंटीना स्थित पाकिस्तानी दूतावास से नहीं हैं.'

बता दें कि इससे पहले सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास के ट्विटर अकाउंट से इमरान खान सरकार की आलोचना की गई थी, बाद में ट्वीट हटा दिया गया था. इस ट्वीट में लिखा था कि महंगाई के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. इमरान खान कब तक उम्मीद करते हैं कि हम सरकारी अधिकारी चुप रहेंगे और पिछले तीन महीनों से बिना भुगतान किए आपके लिए काम करते रहेंगे और हमारे बच्चों को फीस का भुगतान न करने के कारण स्कूल से बाहर कर दिया गया है. क्या यही नया पाकिस्तान है?

इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तानी दूतावास का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.

यह भी पढ़ें- पाक राजनयिक ने अपने ही PM पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.