ETV Bharat / bharat

Child Marriages in Assam : असम में बाल विवाह के खिलाफ फिर कार्रवाई, दूसरे चरण में 1039 लोग गिरफ्तार

author img

By PTI

Published : Oct 3, 2023, 3:49 PM IST

असम में बाल विवाह (Child Marriages in Assam) के खिलाफ एक बार फिर कार्रवाई शुरू हुई है. दूसरे चरण में करीब 1039 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

over 800 arrested
दूसरे चरण में 800 लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी: असम में बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई के दूसरे चरण में मंगलवार को 1039 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया (crackdown against child marriages in Assam). राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने यह जानकारी दी.

इस साल की शुरुआत में अभियान के पहले चरण में राज्य भर से हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया था. सरमा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई के तहत असम पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 1039 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह अभियान तड़के शुरू हुआ.'

उन्होंने कहा कि अभियान अभी जारी है, यानी इस सामाजिक बुराई से संबंधित मामलों में गिरफ्तार किए जाने वाले लोगों की संख्या और बढ़ने की संभावना है.सरमा ने 11 सितंबर को असम विधानसभा में बताया था कि पिछले पांच साल में बाल विवाह से संबंधित मामलों में कुल 3,907 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 3,319 लोगों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 के तहत आरोप लगाए गए हैं.

सरमा ने दावा किया है कि 2026 के भीतर असम बाल विवाह मुक्त राज्य बन जाएगा. उन्‍होंने कहा, 'छह महीने पहले असम में बाल विवाह के आरोप में 5,000 लोगों को गिरफ्तार किया था. मैं जी20 बैठक के समापन का इंतजार कर रहा था. असम से बाल विवाह को खत्म करना होगा.'

ये भी पढ़ें

Child marriage in Assam: असम ने बाल विवाह के खिलाफ व्यापक मुहिम में 2044 लोगों को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.