ETV Bharat / bharat

कोरोना की दोनों लहरों में 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमितों की उम्र 40 साल से ज्यादा : सरकार

author img

By

Published : Apr 19, 2021, 7:20 PM IST

केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दोनों लहरों में 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मरीजों की उम्र 40 साल से ज्यादा पाई गई है. वहीं, उम्रदराज लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर....

70 प्रतिशत से अधिक संक्रमितों की उम्र 40 साल से ज्यादा
70 प्रतिशत से अधिक संक्रमितों की उम्र 40 साल से ज्यादा

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दोनों ही लहरों में 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मरीजों की उम्र 40 साल से ज्यादा रही. जबकि उम्रदराज लोगों को संक्रमण का खतरा अधिक बना हुआ है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की मृत्यु के मामलों में पहली और दूसरी लहर में कोई फर्क नहीं है. हालांकि, दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग अधिक है जबकि वेंटिलेटर की मांग कम है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा दूसरी लहर में सांस लेने में परेशानी की समस्या थोड़ी ज्यादा सामने आ रही है, लेकिन गले में खराश और सूखी खांसी व अन्य ऐसे लक्षण पहली लहर में ज्यादा सामने आ रहे थे.

पढ़ेंः पिछले 24 घंटे में 2.73 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,619 मौतें

भार्गव ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में पहली और दूसरी लहर में मृत्यु के मामलों में कोई अंतर नहीं है. दूसरी लहर में करीब 54.5 प्रतिशत मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत हुई, जबकि पहली लहर में यह जरूरत 41.5 प्रतिशत थी. उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या भी अपेक्षाकृत अधिक है.

भार्गव ने पहली लहर के 7,600 और दूसरी लहर में संक्रमित हुए 1,885 मरीजों पर किये गये अध्ययन के आधार पर यह बात कही.

नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने कहा कि पहली लहर में 31 प्रतिशत संक्रमितों की उम्र 30 साल से कम थी. इस बार यह संख्या 32 प्रतिशत तक है. उन्होंने कहा कि इस तरह कोई विशेष अंतर नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.