ETV Bharat / bharat

सिलेंडर ले जा रहे वाहन में लगी भीषण आग, 100 सिलेंडर फटे

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 4:28 PM IST

आंध्र प्रदेश में एक भीषण हादसे में 100 से ज्यादा सिलेंडर फट गए. हादसा उस समय हुआ जब करीब 300 सिलेंडर ले जा रहे वाहन में आग लग गई. जिस वाहन में सिलेंडर लोड थे वह पूरी तरह से जल गया है.

over 100 gas cylinders exploded in lorry in ap
100 सिलेंडर फटे

गिद्दलुर : प्रकाशम जिले में अनंतपुर-गुंटूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे में 100 से ज्यादा सिलेंडर फट गए (over 100 gas cylinders exploded). हादसा गुरुवार रात कोमारोलू मंडल के दद्दावाड़ा गांव में हुआ. गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. वाहन में 300 से ज्यादा सिलेंडर थे.. इनमें से 100 से ज्यादा फट गए. वाहन पूरी तरह जल गया.

देखिए वीडियो

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार भारत गैस कंपनी के सिलेंडर ले जा रहे वाहन के केबिन में आग लग गई. वाहन नेल्लोर जिले के कुरनूल से उलवापाडु जा रहा था. चालक मोहनराजू ने जैसे ही आग देखी वाहन रोका और फरार हो गया. नेशनल हाईवे के दोनों किनारों पर करीब आधा किमी की दूरी पर फैले गैस सिलेंडरों में आग लग गई. हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. कुछ देर बाद सिलेंडर फटने लगे. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए वाहनों को आगे जाने से रोक दिया.

30 घरों को खाली कराया : आग की लपटों से सिलेंडर फटने से सतर्क होकर हाईवे पुलिस ने दुर्घटनास्थल से 300 मीटर दूर दद्दावाड़ा में करीब 30 घरों को खाली करा लिया. हालांकि दमकल की एक गाड़ी दुर्घटनास्थल पर गई, लेकिन सिलेंडर फट रहे थे, इसलिए उन्होंने 200 मीटर की दूरी से आग पर काबू पाने की कोशिश की, इससे आग बुझाने में काफी समय लग गया. वाहन पूरी तरह से जल गया. उधर, देर रात को अचानक धमाकों की आवाज सुन आसपास के गांवों के लोग दहशत में आ गए. काफी देर बाद उन्हें पता चला कि हाईवे पर सिलेंडर ले जा रहे वाहन में धमाके हुए.

पढ़ें- धमाके का LIVE VIDEO: मनेर में नाव पर सिलेंडर ब्लास्ट, 5 मजदूर जिंदा जले

Last Updated : Sep 2, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.