ETV Bharat / bharat

विपक्ष के पास हंगामा मचाने के अलावा कोई काम नहीं: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 19, 2023, 8:54 PM IST

parliamentary proceedings, Winter Session of Parliament, NDA alliance, Union Minister Ramdas Athawale, संसदीय कार्यवाही के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक सत्र के दौरान 141 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है. इसे लेकर जहां एक ओर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी इसे संसद लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति का एक्शन बता रही है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से बातचीत की...

Union Minister Ramdas Athawale
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से खास बातचीत

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उनकी पार्टी, एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी, मगर यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और नॉर्थ ईस्ट जैसी जगहों में कुछ सीटें अलग से भी लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने संसद में हंगामे पर भी विपक्ष की आलोचना करते हुए I.N.D.I.A. एलायंस को कमजोर एलायंस बताया.

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, एनडीए गठबंधन के साथ ही मिलकर लड़ेगी. साथ ही ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों पिछड़ों के लिए काफी कुछ किया और बाबा साहेब आंबेडकर की नीतियों को भी आगे बढ़ाया है, इसलिए उनकी पार्टी कुछ सीटों को छोड़ बाकी ज्यादातर जगहों पर गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी.

संसद में बड़ी संख्या में निलंबित किए गए सांसदों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सांसदों को अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए. उन्हें संसद चलाने में सहयोग करना चाहिए. बार-बार स्पीकर के आग्रह के बावजूद वो वेल में आकर हंगामा करते रहे और उन्होंने पीएम का भी अपमान किया. उन्होंने कहा कि संसद में इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सांसद लगातार हंगामा कर रहे हैं, जबकि इस पर चर्चा होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि इसमें गृह मंत्रालय का कोई काम नहीं, ये स्पीकर के अंतर्गत आता है, लेकिन फिर भी ये सांसद लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति के साथ गलत व्यवहार करते रहे, जिसके बाद उन्हें सांसदों के खिलाफ एक्शन लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय का वो जवाब क्यों मांग रहे हैं. संसद गृह मंत्रालय के अंदर नहीं आता है. गृह मंत्री के बयान की मांग गलत है.

केंद्रीय मंत्री ने I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर कहा कि राजनीति में सबको अधिकार है मिलने का, बैठक करने का. वो भी मिलें, बैठक करें, मगर देश में भारी बहुमत से एनडीए की सरकार ही आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.