ETV Bharat / bharat

देहरादून में आयोजित हुई विपक्ष की सर्वदलीय बैठक, प्रशांत भूषण बोले भाजपा फैला रही नफरत, इंद्रेश भी गरजे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 5:17 PM IST

Uttarakhand politics देहरादून के टाउन हॉल में जन संगठनों की ओर से सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसी बीच उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सरकार पर झूठी राजनीति करने का आरोप लगाया. भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों का वादा करके देश की जनता पर तबाही के दिन थोप दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून में आयोजित हुई विपक्ष की सर्वदलीय बैठक

देहरादून: शनिवार को देहरादून के टाउन हॉल में जन संगठनों की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव समर भंडारी, भाकपा (माले) के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी समेत तमाम सामाजिक संगठनों के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान संविधान के विपरीत किए जाने वाले किसी भी कार्य पर कठोर कार्रवाई, सच्चे लोकतंत्र की स्थापना, चुनाव प्रणाली में सुधार के लिए कानून बनाने जैसे कई बिंदुओं पर आधारित उत्तराखंड की जनता का घोषणा पत्र 2023 जारी किया गया.

प्रशांत भूषण ने भाजपा पर झूठी राजनीति करने का लगाया आरोप: टाउन हॉल में सर्वदलीय बैठक प्रारंभ होते ही पहला सेशन उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण के वक्तव्य से शुरू हुआ. उसके बाद सभी दलों के प्रतिनिधियों ने वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य पर व्यापक चर्चा की. इस मौके पर उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा एक तरफ देश में नफरत और झूठ फैलाने की राजनीति कर रही है, तो दूसरी तरफ लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है.

सभ्यता और समाज पर किया जा रहा हमला: प्रशांत भूषण ने कहा कि देश की स्वतंत्र संस्थाओं को अपने कब्जे में किया जा रहा है और हमारी सभ्यता और समाज पर हमले किए जा रहे हैं. इससे लड़ने के लिए पूरी सिविल सोसाइटी को जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहना कि जीतेगा भारत और हारेगी नफरत, क्योंकि अब झूठ की जगह सच फैलाना होगा और ट्रोल आर्मी की जगह ट्रुथ आर्मी बनानी होगी.

ये भी पढ़ें: निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर BJP के खिलाफ एकजुट होने लगा विपक्ष, कल देहरादून में सर्वदलीय धरना

भाकपा माले ने भाजपा पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप: भाकपा माले के राज्य सचिव कामरेड इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि आज कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. जिसमें देश के सामने चुनौतियों पर चर्चा की गई. भाजपा सरकार ने अच्छे दिनों का वादा करके देश की जनता पर तबाही के दिन थोप दिए हैं. उन्होंने कहा कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत जरूरतें एक-एक करके ध्वस्त हो रही हैं और देश के संसाधनों को पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, एकजुट होने का किया आह्वान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.