ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में चलाया जा रहा ऑपरेशन सर्द हवा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 12:05 PM IST

Operation Sard Hawa : आतंकवादियों को सीमा पार क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल भीषण ठंड और कोहरे के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा के सांबा सेक्टर में ऑपरेशन 'सर्द हवा' चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत, आतंकवादियों को सीमा पार क्षेत्र में प्रवेश करने से रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल भीषण ठंड और कोहरे के बीच सीमावर्ती क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रहे हैं. इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

आतंकियों साजिश होगी नाकाम
सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक किलोमीटर के दायरे में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू भी लगाया गया है ताकि अगर पाकिस्तान वहां ड्रोन के जरिए हथियार भेजता है या आतंकियों की घुसपैठ कराता है तो उसे नाकाम किया जा सके. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ड्रोन से हथियार भेजकर आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन ऑपरेशन सर्द हवा के चलते आतंकी अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे.

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है
ऑपरेशन सर्द हवा जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है. जम्मू कठुआ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआइजी शक्ति पाठक ने कहा कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. अंतरराष्ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में ही कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति उस पार से प्रवेश न कर सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर में कोई कर्फ्यू नहीं है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.