ETV Bharat / bharat

चुनी हुई सरकार ही खत्म कर सकती है लोगों की मुश्किलें : फारूक अब्दुल्ला

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 9:59 PM IST

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अदुल्ला (Dr Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार ही लोगों की समस्याओं को खत्म कर सकती है.

Dr Farooq Abdullah
डॉ. फारूक अदुल्ला

पुलवामा : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अदुल्ला (Dr Farooq Abdullah) ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने चाहिए ताकि लोगों को एक निर्वाचित सरकार मिले, क्योंकि वही लोगों की समस्याओं को हल कर सकती है. अब्दुल्ला ने पुलवामा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'चुनाव होना चाहिए. यह सरकार जनता की सरकार नहीं है. यह नौकरशाही है. जब तक चुनी हुई सरकार नहीं होगी तब तक लोगों की समस्याएं कभी समाप्त नहीं होंगी. इसके लिए, यह आवश्यक है कि यहां चुनाव कराए जाएं. लोग मतदान करेंगे और उनकी अपनी सरकार सत्ता में आएगी.

चुनी हुई सरकार ही खत्म कर सकती है लोगों की मुश्किलें

घाटी में आतंकवाद संबंधी घटनाओं में बढ़ोत्तरी के बारे में पूछे जाने पर नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख ने कहा कि स्थिति खतरनाक और चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, 'उन्होंने (भाजपा) ने कहा था कि आतंकवाद के लिए अनुच्छेद 370 जिम्मेदार है. पांच अगस्त 2019 को इसे निरस्त कर दिए जाने के बाद फिर घाटी में आतंकवाद कैसे बढ़ गया ? इसलिए अनुच्छेद 370 इसके लिए जिम्मेदार नहीं था. स्थिति खतरनाक है और इसका असर देश पर हो रहा है. यह चिंता का विषय है.'

श्रीनगर से लोकसभा सदस्य अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमलों के बाद उनके बीच सुरक्षा की भावना पैदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वह यहां रुकें और जब तक उनके मन में यह भावना पैदा नहीं होती कि वह यहां सुरक्षित हैं, तब तक वह यहां से पलायन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें - ईडी ने पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को किया तलब

Last Updated : Jun 6, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.