ETV Bharat / bharat

कोरोना क्या ना दिखाए, इस शहर में अंतिम संस्कार के लिए होगी ऑनलाइन बुकिंग

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:08 PM IST

बेंगलुरु महानगर पालिका ने शहर के श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिसपर अंतिम संस्कार के लिए स्थान और समय तय करने के बाद टोकन नंबर दिया जाएगा.

ऑनलाइन बुकिंग के बाद अंतिम संस्कार
ऑनलाइन बुकिंग के बाद अंतिम संस्कार

बेंगलुरु: आपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग या ऑनलाइन बिल पेमेंट किया होगा. ऑनलाइन खाना या कपड़े मंगवाना भी आजकल आम बात है. लेकिन क्या आपने कभी अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग के बारे में सुना है. वैसे कोरोना क्या ना दिखाए, कोरोना काल में देश की सिलिकन वैली के नाम से मशहूर बेंगलुरु में ये होने जा रहा है.

माजरा क्या है ?

दरअसल प्रदेश सरकार ने बीबीएमपी यानि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के तहत आने वाले श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार की व्यवस्था ऑनलाइन करने का फैसला लिया है. बीबीएमपी के तहत शहर के 18 श्मशान घाट आते हैं, इन सभी श्मशानों में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. शव को श्मशान तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस और फिर अंतिम संस्कार के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.

बेंगलुरु में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग
बेंगलुरु में अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग

कैसे काम करेगा ये सिस्टम ?

इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8495998495 जारी किया गया है. जो 24 घंटे काम करेगा. इस नंबर पर ही अंतिम संस्कार का वक्त और जगह तय की जाएगी. जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए बकायदा टोकन नंबर जारी किया जाएगा. हेल्पलाइन नंबर पर वॉट्सएप की व्यवस्था भी है. बुकिंग के वक्त तय समय से आधे घंटे पहले तय श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए बुलाया जाएगा.

क्यों पड़ी जरूरत ?

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर का कहर कर्नाटक पर भी टूटा है. इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि कर्नाटक ने एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र को भी पछाड़ चुका है. कर्नाटक में बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 35 से 40 हजार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. जबकि रोजाना औसतन 500 लोगों की जान जा रही है.

उधर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सबसे संक्रमित शहरों की सूची में पहुंच चुका है. अकेले बेंगलुरु से ही रोजाना औसतन 15 हजार से ज्नयादा नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. अप्रैल के अंत में ये आंकड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया था. आंकड़ों के मुताबिक अकेले बेंगलुरु शहरी जिले में रोजाना औसतन 250 मौतें हो रही हैं.

कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में श्मशान घाटों की हालत किसी से छिपी नहीं है. अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाटों के बाहर शवों की कतार देखने को मिल रही है. ऐसी स्थिति बेंगलुरु में ना आए इसके लिए सरकार की तरफ से ये कदम उठाया गया है.

बेंगलुरु में ऑनलाइन बुकिंग के बाद अंतिम संस्कार
बेंगलुरु में ऑनलाइन बुकिंग के बाद अंतिम संस्कार

क्या है प्लानिंग ?

फिलहाल नगर पालिका के तहत आने वाले श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की गई है. जिसमें फिलहाल वॉट्सएप के जरिये अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग की शुरुआत की गई है. लेकिन सरकार की योजना है कि इस सिस्टम को बकायदा ऑनलाइन किया जाए. दरअसल ये सिस्टम बेंगलुरु में पहले से था लेकिन उसमें तकनीकी समस्या के कारण सफलता नहीं मिली. कोरोना काल में श्मशान घाटों पर मची अफरा तफरी के बीच सरकार ने इस सिस्टम को बेहतर करने का फैसला लिया है. इसके लिए बकायदा नोडल अधिकारी तैनात होगा और ऑनलाइन सिस्टम में कोई भी समस्या होने पर उसे जल्द सुलझाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सावधान ! बिना लक्षण के भी जानलेवा है कोरोना, कर्नाटक में 5 दिन में 790 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.