ETV Bharat / bharat

हज 2024 : 20 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे फॉर्म, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 4:50 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 6:11 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को हज 2024 के संबंध में सूचना जारी (Online application for Haj 2024) की गई है. यात्री हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट hajcommittee.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने दी जानकारी

लखनऊ : हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 4 दिसंबर से हज 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. इच्छुक तीर्थयात्री जो हज 2023 में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हज यात्रा के लिए जारी फॉर्म मुफ्त : उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के चेयरमैन मोहसिन रजा ने बताया कि 'राज्य हज समिति कार्यालय लखनऊ में भी फाॅर्म भरे जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अतिरिक्त जनपदों में भी फाॅर्म भरने की सुविधा उपलब्ध है, किसी भी सहयोग और सहायता के लिए कार्यालय हज समिति उत्तर प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि हज नीति 2023 के तहत हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से घोषित किया गया है कि हज यात्रा के लिए जारी फॉर्म बिल्कुल मुफ्त हैं. जो भी हज पर जाना चाहते हैं, वह आवेदन मुफ्त में कर सकते हैं. इसके साथ ही हाजियों के लिए हर तरह की सुविधा के लिए देशभर में 25 प्वाइंट स्थापित किए जायेंगे.'


यह जायरीन जा सकते हैं हज : उन्होंने बताया कि इस वर्ष हज यात्रा के लिए वीआईपी कोटा खत्म कर दिया गया है. प्राथमिकता 70 साल से अधिक आयु के हज यात्रियों को दी जाएगी. साथ ही हज यात्रा जितनी संभव हो सके सस्ती रहे, इसका भी ध्यान दिया जाएगा.


हज आवेदन के लिए जरूरी बातें : अगर आप हज यात्रा के लिए आवेदन कर रहे हैं तो स्वीकृत कोविड 19 वैक्सीन डोज लगा होना अनिवार्य है. साथ ही आवेदक के पास पासपोर्ट होना चाहिए. सफेद बैकग्राउंड के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट फोटो, कैंसिल चेक की कॉपी और पते का प्रमाणपत्र की कॉपी आवेदन के साथ अपलोड करनी होगी.

यह भी पढ़ें : Mann Ki Baat: मुस्लिम महिलाओं का बिना 'महरम' हज यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा- 'बड़ा बदलाव'

यह भी पढ़ें : Haj Yatra 2023 : अब जयपुर टू मदीना जाएगी फ्लाइट, हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया टाइम टेबल

Last Updated :Dec 5, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.