ETV Bharat / bharat

एक और ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, धू-धू कर जली

author img

By

Published : Apr 30, 2022, 4:43 PM IST

E-scooter goes up in fire
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री इन दिनों जोरों पर है, लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में इन्हें खरीदने को लेकर संदेह की स्थिति बन रही है. ताजा मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले का है.

चेन्नई : तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में शनिवार सुबह एक और ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa electric scooter Fire) में आग लग गई. कृष्णागिरी जिले के होसुर निवासी सतीश ने पिछले साल ओकिनावा का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था. शनिवार की सुबह सतीश अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर से ऑफिस के लिए निकले. कुछ ही देर में उन्होंने देखा कि सीट के नीचे से धुंआ निकल रहा है. सीट उठाने के तुरंत बाद, उन्होंने आग देखी और देखते ही देखते उनका स्कूटर धू-धू कर जल गया. कुछ स्थानीय लोगों की मदद से सतीश ने आग पर काबू पाया, लेकिन स्कूटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हाल के दिनों में ई-स्कूटर के जलने की कई घटनाएं सामने आई हैं. घटनाओं को देखते हुए ओकिनावा, ओला जैसे इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं ने अपने कई वाहनों को जांच के लिए वापस मंगा लिया है.

बता दें, कुछ दिन पहले तेलंगाना के निजामाबाद में इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए थे. बैटरी को चार्ज करते समय यह हादसा हुआ था. चार्ज करते समय इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी (Electric Bike Battery) जोरदार धमाके के साथ फट गई थी. इको फ्रेंडली को देखते हुए परिवार डेढ़ साल से इलेक्ट्रिक बाइक का इस्तेमाल कर रहा है.

यह भी पढ़ें- चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी फटी, एक की मौत

हाल ही में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. व्यक्ति ने घटना से कुछ दिन पहले ही नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदी थी. चार्जिंग की दौरान अचानक बैटरी में विस्फोट हुआ जिससे उसके घर में आग लग गई.

यह भी पढ़ें- विजयवाड़ा: इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी में विस्फोट, घर में लगी आग

मार्च महीने में, तमिलनाडु के बेल्लोर में जार्चिंग के दौरान एक नई ई-स्कूटर में विस्फोट और आग लगने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई थी. ई-स्कूटर को कमरे में चार्जिंग में लगाकर पिता पुत्री दोनों सो रहे थे. परिवार ने भी हाल ही में ई-स्कूटर खरीदा था.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु : नयी ई-स्कूटर में चार्जिंग के दौरान धमाका, पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.