ETV Bharat / bharat

Cyber Crime Jharkhand: साइबर अपराधियों के पास 1 लाख लोगों के बैंक डिटेल्स, गिरफ्तारी के बाद बरामद फोन से हुआ खुलासा

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 8:01 AM IST

झारखंड में साइबर क्राइम का हब जामताड़ा को कहा जाता है लेकिन अब ये साइबर अपराधी दूसरे जिलों में बैठकर भी साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. इनके पास से बरामद मोबाइल फोन से करीब एक लाख लोगों का बैंक डिटेल्स पाया गया है.

one lakh people bank details found from cyber criminals arrested in giridih
डिजाइन इमेज

गिरीडीहः क्या हो अगर आपका बैंक डिटेल्स किसी गलत हाथों में पड़ जाए. इसे निजी खतरे के साथ सामाजिक सुरक्षा का भी खतरा जा जा सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि जो खुलासा गिरिडीह में हुआ है, उससे एक बात तो साफ है कि साइबर अपराधी घर बैठे लाखों लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. गिरिडीह में साइबर अपराध करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और उनके मोबाइल फोन से करीब 1 लाख लोगों के बैंक खातों की निजी जानकारी मिली है.

इसे भी पढ़ें- Bokaro एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का खेल शुरू! प्रतिमाह 49,000 रुपये की रखी गई सैलरी, लालच में फंस रहे युवा

जिला की साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. चारों की गिरफ्तारी जिला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रकसकुटो गांव से रविवार को हुई है. सभी आरोपी एक जगह पर बैठ कर साइबर फ्रॉड कर रहे थे. इसी दौरान सभी को दबोचा गया है. पकड़े गए चार अपराधियों में से तीन पेशेवर हैं और पूर्व में साइबर फ्रॉड के मामले में जेल जा चूके हैं. सभी अपराधियों के विरुद्ध साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

मोबाइल में मिला एक लाख लोगों का बैंक डिटेल्सः पुलिस की तकनीकी टीम ने जब मोबाइल की बारीकी से जांच की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल में पुलिस टीम को 1 लाख लोगों के बैंक डिटेल मिले हैं. वहीं लाखों की संख्या में नंबर सेव मिला है. मोबाइल में लिंक और बल्क मैसेज भेजने के सबूत, ओटीपी और पासवर्ड हासिल करने के लिए किया गया मैसेज मिला है. अपराधी लोगों को लिंक भेज कर उसपर क्लिक करने के लिए कहते हैं, जिसके बाद अपने झांसे में लेकर उनका बैंक डिटेल प्राप्त कर लेते हैं. बैंक डिटेल्स मिलते ही शातिर अपराधी खाता धारक से ओटीपी हासिल कर लेते हैं और उनका बैंक अकाउंट साफ कर देते हैं.

18 मोबाइल और 40 सिम कार्ड बरामदः पकड़े गए शातिरों के पास से पुलिस टीम ने 18 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बताया गया कि इनमें चार आईफोन है जबकि इनके पास से 40 सिम कार्ड और 2 हजार रुपये नकद बरामद किया गया है. शातिर साइबर अपराधी अलग अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल कर लोगों को फोन कर और लिंक भेजकर झांसे में लेते हैं और उनकी गाढ़ी कमाई को पल भर में लूट लेते हैं. बरामद मोबाइल फोन में पुलिस टीम को मनी ट्रांसेक्शन के कई एप एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य मिला है.

पूर्व में जा चुके हैं जेलः बताया गया कि पकड़े गए अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटो निवासी प्रेमचंद मंडल और शिवचरण मंडल, मरगोडीह निवासी मिथुन मंडल और जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना अंतर्गत झेलवा का रहने वाला आनंद मंडल शामिल है. चार शातिरों में से तीन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. साइबर फ्रॉड में मामले में तीनों पहले भी जेल जा चुके हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद फिर अपने काम में लग गए. जानकारी दी गई गिरफ्तार अपराधी प्रेमचंद मंडल और शिवचरण मंडल पूर्व में गिरीडीह जेल जा चुके हैं जबकि आनंद मंडल साइबर फ्रॉड के केस में आसनसोल जेल में सजा काट चुका है.

इसे भी पढ़ें- Jamtara Cyber Crime: कोलकाता हाई कोर्ट चीफ जस्टिस से साइबर ठगी, जामताड़ा से 4 अपराधी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाईः इस संबंध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक साइबर सेल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. गिरिडीह साइबर थाना पुलिस और अहिल्यापुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से रविवार को गांडेय के रकसकुटो गांव में दबिश दी. जहां प्रेमचंद मंडल के घर पर चारों शातिर मिलकर साइबर क्राइम कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने चारों को रंगेहाथों दबोचने में सफलता पाई. इस छापेमारी दल का नेतृत्व साइबर थाना इंस्पेक्टर अदिकान्त महतो कर रहे थे जबकि टीम में अहिल्यापुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, साइबर थाना में पदस्थापित एसआई रौशन कुमार, आरक्षी सौरभ, जितेंद्र महतो और मो फिरोज शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.