ETV Bharat / bharat

लखनऊ के चिड़ियाघर में हिप्पो के हमले में एक कर्मचारी की मौत, बाड़े में गया था सफाई करने

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 4:33 PM IST

राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर में सोमवार को सफाई (One employee dies in hippo attack in Lucknow Zoo) करने बाड़े में घुसे कर्मचारी पर हिप्पो ने हमला कर दिया. हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते परिजन

लखनऊ : राजधानी लखनऊ चिड़ियाघर के एक कर्मचारी को हिप्पो ने सोमवार को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, कर्मचारी रोज की तरह सुबह हिप्पो के बाड़े में सफाई करने के लिए गया था, जहां हिप्पो कर्मचारी पर हमलावर हो गया. आनन-फनन में सभी कर्मचारी पीड़ित को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डाॅक्टरों ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि हिप्पो को कुछ ही दिन पहले कानपुर से लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया था. हिप्पो का अक्रामक रूप से चिड़ियाघर के सभी कर्मचारियों में डर बैठ गया है. कोई भी उसके बाड़े के इर्द-गिर्द तक नहीं जा रहा है. वहीं वायरल वीडियो में कर्मचारी के परिजन ने मामले की जानकारी दी है.

14 दिन तक आइसोलेशन में रखा गया हिप्पो : लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि 'बीते चार दिसंबर को कानपुर चिड़ियाघर से एक मादा दरियाई घोड़ा इंद्रा को लखनऊ चिड़ियाघर में लाया गया. 14 दिन तक हिप्पो को आइसोलेशन में रखा गया. 14वें दिन इसे डिस्प्ले के लिए बाड़े में शिफ्ट किया गया. इंद्रा के व्यवहार में पहले से बहुत बदलाव था, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया कि अब यह ठीक है. इसे अब आइसोलेशन की अधिक आवश्यकता नहीं है. हिप्पो के बदले व्यवहार को देखकर ही उसे बाड़े में डिस्प्ले में शिफ्ट किया गया, लेकिन हिप्पो एक कर्मचारी पर हमलावर हो गया. बहुत दुखद बात है. जानकारी मिलने पर चिड़ियाघर के हर सदस्य सदमे में चले गए. फिलहाल हिप्पो को आईसोलेशन में शिफ्ट किया गया है. बाकी की जांच चल रही है.'

बता दें कि कर्मचारी सूरज लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र का रहने वाला है. उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है. दोनों बच्चे अभी काफी छोटे हैं. परिवार में सूरज के बाद अब कोई कमाने वाला सदस्य नहीं हैं. सूरज की मौत से न सिर्फ उसका परिवार टूट गया. बल्कि चिड़ियाघर में भी शौक की लहर दौड़ गई.

यह भी पढ़ें : लखनऊ शहर का दिल है नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, जानिए कितने साल का हो गया चिड़ियाघर

यह भी पढ़ें : Watch: अब पर्यटक नहीं कर पाएंगे 'रानी' का दीदार, 23 की उम्र में देहरादून में तोड़ा दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.