ETV Bharat / bharat

गुजरात : चुनावी साल में सियासी दलों की नवरात्रि पर नजर, गरबा खेलेंगे राहुल-प्रियंका

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 5:04 PM IST

priyanka gandhi visit gujarat 2022
priyanka gandhi visit gujarat 2022

गुजरात में राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly elections) की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. गुजरात, नवरात्रि (Navratri) और गरबा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है, ऐसे में चुनावी साल में सभी पार्टियां इसे भुनाने की कोशिश करेंगी.

गांधीनगर: गुजरात के नवरात्रि और गरबा पूरी दुनिया में मशहूर हैं. इस बार यहां विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा भी नवरात्रि के बाद की जा सकती है. ऐसे में चुनाव में राजनीतिक दलों ने अलग तरह से प्रचार करने की तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) नवरात्रि के दौरान गुजरात जाएंगे और डांडिया खेलेंगे.

गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लेकर नेताओं ने दिल्ली में महुदी मंडल (Mahudi Mandal) के साथ बैठक की. तय किया गया कि केंद्रीय नेता भी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए गुजरात आएंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी गुजरात आएंगे और नवरात्रि के दिनों में प्रचार करेंगे. इस संबंध में गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग मिलेगा. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी उन दिनों गुजरात आएंगे, जब गुजरात राज्य परिषद को इसकी जरूरत होगी. वहीं, नवरात्र में भी वे गुजरात आएंगे और शक्तिपीठ के दर्शन करेंगे. इसके अलावा शहरी इलाकों में जहां कांग्रेस का प्रदर्शन काफी कमजोर है वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गरबा खेलेंगे.

आप नेता भी पहुंच सकते हैं गुजरात : उधर, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने टेलीफोन पर बातचीत में 'ईटीवी भारत' को बताया कि नवरात्रि एक पारंपरिक त्योहार है. क्योंकि विधानसभा चुनाव आ रहे हैं इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली या पंजाब के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेता भी गुजरात आ सकते हैं. हालांकि अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है. इस मामले में अभी कोई फैसला लेना जल्दबाजी होगी.

अंबाजी जा सकते हैं पीएम मोदी : नवरात्रि के दौरान भाजपा के चुनाव प्रचार और योजना को लेकर भाजपा प्रवक्ता याग्नेश दवे ने 'ईटीवी भारत' से टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि पार्टी चुनाव प्रचार के लिए गरबा कैंपेन में विश्वास नहीं करती है. जबकि यह हमारी धार्मिक आस्था है. केंद्रीय महुदी मंडल से कौन आएगा? यह तय नहीं है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हर साल नवरात्रि पर मनसा जाते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नवरात्रि का व्रत रखते हैं. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवरात्रि या फिर नवरात्रि के आसपास अंबाजी जाने की भी संभावना है.

26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. वहीं, नवंबर के पहले सप्ताह में गुजरात में विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने नवरात्रि की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कई केंद्रीय नेताओं को राज्य के प्रमुख शहरों में या यहां तक ​​कि नवरात्रि के दौरान कार्यक्रमाें में भी देखा जा सकता है.मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत कैबिनेट और राज्य स्तर के मंत्री नवरात्रि के दौरान कई कार्यक्रमों में नजर आएंगे.

पढ़ें- Gujarat Elections 2022: पाटीदारों के बीच पहुंचे पीएम मोदी, जानें क्यों खास है सौराष्ट्र का दौरा?

Last Updated :Jul 19, 2022, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.