ETV Bharat / bharat

Bihar Municipal Election 2022: ललन सिंह ने कहा- आरक्षण मामले को उलझाना चाहती है BJP

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 9:47 PM IST

बिहार में नगर निगम निकाय चुनाव को हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया है. इस पर सियासत तेज हो गयी है. जहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव स्थगित होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा रहा है, वहीं जदयू भाजपा को अति पिछड़ा आरक्षण विरोधी बता रहा है.

lalan singh
lalan singh

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बुधवार काे प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है. यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में जो स्थिति बनी है उसे और ज्यादा उलझाने की कोशिश भाजपा के नेता कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि बिहार में कमेटी बननी चाहिए थी, लेकिन जो आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है वह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के लिए ही दिया था. बिहार के लिए ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था.

इसे भी पढ़ेंः BJP सभी जिलों में CM का जलाएगी पुतला: सम्राट चौधरी बोले- नीतीश कुमार के कारण नगर निकाय चुनाव हुआ रद्द

भाजपा राजनीति कर रहीः ललन सिंह ने कहा कि जहां तक आरक्षण की स्थिति को बहाल करने का है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2006 में नगर निकाय के आरक्षण की क्या स्थिति होनी चाहिए, किस जाति की कितनी हिस्सेदारी होनी चाहिए उसको तय कर लिया था. उसको लेकर कमेटी भी बनाई गई थी. इस कमेटी ने जो निर्णय लिया था उसे कोर्ट में भी भेजा गया था, हाईकोर्ट ने भी स्वीकृत कर लिया था. सुप्रीम कोर्ट को भी सब कुछ पता था. जो आरक्षण नगर निकाय पंचायत चुनाव के लिए लागू किया गया उसको मान्यता दी थी, बावजूद इसके पटना नगर निगम के चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने फैसला दिया है तो भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है जो कि पूरी तरह से गलत है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर भिड़ी BJP और JDU, सुमो बोले- 'SC के आदेश को पढ़कर करें टिप्पणी'

भाजपा के खिलाफ करेंगे प्रदर्शनः उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि आंदोलन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम किए हैं. कहीं भी उनकी हकमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं की है आगे भी उनकी हकमारी नहीं होगी. ललन सिंह ने कहा कि जल्द ही जनता दल यूनाइटेड पूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करेगा. लोगों को बताएगा कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी पार्टी है.

इसे भी पढ़ेंः EBC आरक्षण पर हाईकोर्ट का फैसला बीजेपी और केंद्र सरकार की साजिश- उपेंद्र कुशवाहा

भाजपा आरक्षण विरोधी हैः "भाजपा धीरे-धीरे पूरे देश से आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है. आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कुछ दिन पहले बयान भी दिया था कि आरक्षण की जरूरत नहीं है. भाजपा के नेता भले ही कुछ बयान बाजी करते रहे हों, लेकिन भाजपा शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है. जिस तरह से पटना नगर निगम का चुनाव स्थगित हुआ है और जिस तरह से भाजपा के लोग कमेटी गठन करने की मांग कर रहे हैं, उससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, JDU

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.