ETV Bharat / bharat

डीजीसीए ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किए जाने को स्थगित किया

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 4:11 PM IST

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के सामने आने के बाद दुनिया के सभी देश एहतियाती कदम उठा रहे हैं. इसी कड़ी में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) को बहाल किए जाने को स्थगित करने का फैसला किया.

Doubts on the start of international flights
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के शुरू होने पर संशय.

नई दिल्ली : नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल किए जाने को स्थगित करने का बुधवार को फैसला किया. डीजीसीए ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रॉन' (Omicron) के सामने आने के मद्देनजर यह कदम उठाया है. पिछले महीने, सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) के सामान्य परिचालन का फैसला किया था.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारत आने-जाने वाली सामान्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन मार्च 2020 से ही निलंबित है. इससे पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि भारत से सभी अंतररराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसम्बर से शुरू कर दी जाएंगी.

इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा था कि उनके मंत्रालय ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने की पूरी तैयार कर ली है तथा संवेदनशील माने जा रहे 12 देशों से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. हालांकि यह देश से उड़ानों की आवाजाही को प्रभावित करेगा लेकिन एहतियात भी जरुरी है.

केंद्र ने हवाई अड्डे पर दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही राज्यों को नए स्वरूप के खतरे को देखते हुए सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें - नीदरलैंड, ब्रिटेन से आए चार यात्री संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे सैंपल

बता दें कि भारत में कोविड-19 के 8,954 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,96,776 हो गई. वहीं देश में 547 दिन बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बुधवार को एक लाख से कम हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 267 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,69,247 हो गई. देश में लगातार 54 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 156 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

वहीं कनाडा ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ को लेकर चिंताओं के बीच तीन और देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. कनाडा उन सभी विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिन्होंने नाइजीरिया, मलावी और मिस्र में हाल ही में यात्रा की थी. कनाडा ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के सात देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

Last Updated :Dec 1, 2021, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.