ETV Bharat / bharat

एक्सपर्ट कमेटी शुक्रवार को बूस्टर खुराक पर ले सकती है निर्णय

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 10:47 PM IST

भारत के शीर्ष दवा नियामक-डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर अंतिम फैसला ले सकती है. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.

corona
कोरोना (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष दवा नियामक-डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति (SEC) शुक्रवार को कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर अंतिम फैसला ले सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि एसईसी शुक्रवार को नई दिल्ली में कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर दूसरी बार बैठक करेगा.हालांकि पिछले हफ्ते, एसईसी के सदस्य बूस्टर खुराक पर किसी भी आम सहमति नहीं बना पाए थे.

हाल ही में, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने भारत में वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक के आधार पर बूस्टर खुराक के रूप में कोविशील्ड के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है. वास्तव में, भारतीय SARS-CoV 2-जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG) ने भी 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विशेष रूप से कोविड-19 (Omicron) के नए संस्करण को ध्यान में रखते हुए बूस्टर खुराक का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें - कोविड-19 केस में वृद्धि के बीच द. अफ्रीका के नियामक ने Pfizer बूस्टर को दी मंजूरी

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर एक संसदीय स्थायी समिति को बताया है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए संस्करण के उभरते खतरे को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं. समिति ने कोविड 19 के ओमिक्रॉन संस्करण द्वारा उत्पन्न चुनौतियों, अपनाई गई रणनीति और उसी से निपटने के लिए किए गए उपायों पर एक बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपनाए जा रहे कदमों पर ध्यान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.