ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों में 54 फीसदी ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित : जैन

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 3:59 PM IST

दिल्ली में ओमीक्रोन (Omicron in Delhi) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कोविड-19 के आ रहे कुल मामलों में ओमीक्रोन वेरिएंट से 54 फ़ीसदी मरीज संक्रमित हैं. गुरुवार को यह 46 प्रतिशत था.

Delhi Health Minister Satyendar Jain
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड - 19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि कोविड-19 के आ रहे कुल मामलों में ओमीक्रोन के मामले 54 फ़ीसदी हैं. गुरुवार को उन्होंने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए नमूनों में से 46 प्रतिशत में ‘ओमीक्रोन’ की पुष्टि हुई है. इस तरह से देखें तो दो दिन में ही ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं.

सुनिए सत्येंद्र जैन ने क्या कहा

सत्येंद्र जैन ने कहा कि ओमीक्रोन के मामले बढ़ते जा रहा हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 1796 केस आए थे और संक्रमण दर 2.44 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. इस दौरान राहत की बात यह थी कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. जैन ने कहा कि राहत की बात ये है कि अभी तक ओमीक्रोन के जो केस आए हैं उसमें कोई भी मरीज सीरियस नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति विदेश से आ रहे हैं उनका एयरपोर्ट पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाता है. इस दौरान जो व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है उसे इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा जाता है. ऐसे व्यक्तियों के लिए सरकार ने निशुल्क और पेड क्वॉरेंटाइन व्यवस्था की हुई है. फाइव स्टार होटल में क्वॉरेंटाइन में रहने वाले व्यक्तियों को उसका शुल्क देना होगा.

जैन ने कहा कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकार ने पहले ही सख्त कदम उठा लिए हैं. दिल्ली पहला ऐसा राज्य है जिसने नाइट कर्फ्यू के अलावा कई पाबंदियां लगाई हैं. स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, बरात घर सब बंद हैं. दुकान और मॉल ऑड - इवन की तर्ज पर खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों पर सरकार निगाह बनाए हुए है. अब जो भी पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी वह डीडीएमए की मीटिंग में ही फैसला लिया जाएगा.

'बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा'
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कोविन पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली में करीब एक हजार सेंटर तैयार किए गए हैं एक दिन में तीन लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है.

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने चेताया, दिल्ली में कम्युनिटी स्प्रेड, 46 प्रतिशत नमूने 'ओमीक्रोन' से संक्रमित पाए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.