ETV Bharat / bharat

टोक्यो ओलंपिक से मेडल लेकर घर लौटी बिटिया, 'मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं'

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 5:43 PM IST

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु देश वापस लौट चुकीं हैं. एयरपोर्ट में उतरते ही पीवी सिंधु का भव्य स्वागत हुआ.

Olympic medallist PV Sindhu  India  Tokyo Olympics  Badminton  PV Sindhu  Bronze Medal  टोक्यो ओलंपिक 2020  पीवी सिंधु  ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु  पीवी सिंधु लौटी भारत
ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु

हैदराबाद: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो में ओलंपिक जीतने के बाद मंगलवार को देश लौंटी. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं इस उपलब्धि से खुश हूं. देश का नाम रोशन करने को लेकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

इस दरमियान सिंधु ने कहा, लोगों ने मुझे काफी सपोर्ट किया. मैं बहुत उत्साहित हूं. लोगों का शुक्रिया. वो पदक जीत कर आईं है. इसलिए अब वो पीएम मोदी के साथ आइसक्रीम खाएंगी. सिंधु का दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: जीत के लिए तरसा भारत, हॉकी और रेसलिंग में निराशा के बाद अब तेजिंदर भी हारे

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले उनसे बात की थी. मोदी ने भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा था, आपकी सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा.

  • #WATCH "I am very happy and excited. I am thankful to everyone including the Badminton Association for supporting and encouraging me. This is a happy moment," says #Olympics medallist PV Sindhu on her return to India pic.twitter.com/xfoL63Zzd8

    — ANI (@ANI) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, पीवी सिंधु ने रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हरा कर कांस्य पदक जीत लिया.

वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ब्रॉन्ज मेडल के साथ वतन लौटीं पीवी सिंधु

26 साल की सिंधु का ओलंपिक खेलों में यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने साल 2016 के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. साथ ही सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं.

उनसे पहले रेसलर सुशील कुमार यह अनोखी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. सुशील ने बीजिंग ओलंपिक (2008) में कांस्य और लंदन ओलंपिक (2012) में रजत पदक जीता था.

यह भी पढ़ें: इतिहास रचने की दहलीज पर मुक्केबाज लवलीना, विश्व चैंपियन से लेंगी टक्कर

ओवरऑल ओलंपिक के बैडमिंटन इवेंट में भारत का यह तीसरा पदक है. सिंधु के अलावा साइना नेहवाल भी ओलंपिक में पदक जीत चुकी हैं. साइना साल 2012 के लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.